माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर लगाया बड़ा आरोप, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गिलक्रिस्ट ने भी किया समर्थन
Michael Vaughan Comment On India: अपनी अजीबोगरीब बातों के लिए सोशल मीडिया पर काफी छाए रहने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन का ने टीम इंडिया को लेकर ICC पर एक बड़ा आरोप लगाया है.
Michael Vaughan Comment On India: टीम इंडिया ने 29 जून को बारबाडोस में T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला. टीम इंडिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम थी. दोनों ही टीमें अपने सारे मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची थी. भारतीय टीम ने साल 2014 में अपना आखिरी T20 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था. यह भारतीय टीम का तीसरा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला रहा. वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में पहुंची.
टीम इंडिया ने पूरे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. सेमी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और इंग्लैंड को करारी शिकायत दी थी. टीम इंडिया का यह शानदार प्रदर्शन कई पूर्व क्रिकेटरों को रास नहीं आ रहा है. इन्हीं में एक नाम है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन का. वह अपनी अजीबोगरीब बातों के लिए सोशल मीडिया पर काफी छाए रहते हैं. इस बार भी उन्होंने टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है.
ICC ने टीम इंडिया को फेवर किया है - माइकल वाॅन
भारत में एख कहावत है 'पहले तोलो फिर बोलो' यानी कि बोलने से पहले हमें आंकलन कर लेना चाहिए. हम जो बोलने वाले हैं क्या वह सही है या नहीं. लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल लोग यह सब नहीं सोचते. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन एक यूट्यूब पाॅडकास्ट क्लब प्रेयरी फायर का हिस्सा हैं. इस पॉडकास्ट पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तक भी शामिल हो चुके हैं.
माइकल वाॅन के साथ इस पॉडकास्ट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट भी होते हैं. इनके साथ दो और लोग होते हैं जो पॉडकास्ट को मॉडरेट करते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमी फाइनल मुकाबले से पहले इस पाॅडकास्ट में माइकल वाॅन ने आईसीसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'आईसीसी ने यह वर्ल्ड कप इंडिया के लिए रखा है और जानबूझकर इंडिया को फेवर दिया गया है.' एडम गिलक्रिस्ट ने भी उनकी इस बात का समर्थन करते हुए कहा कहा 'आईसीसी को सिर्फ इसलिए इंडिया को प्रिवलेज नहीं देना चाहिए क्योंकि वहां से ज्यादा पैसे आते हैं.'
The whole world 🌍 has been talking 💬 about India 🇮🇳 and their draw at the World Cup 🏆 so now it’s time to hear from Gilly and Vaughany who have strong 💪🏼 opinions on it all!#ClubPrairieFire pic.twitter.com/XZn38ROHuK
— Club Prairie Fire (@clubprairiefire) June 27, 2024
सेमीफाइनल जीत के बाद भी टीम इंडिया पर साधा निशाना
पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड की करारी हार के बाद फिर से एक बार टीम इंडिया पर निशान साधा. भारत और इंग्लैंड के बीच सेमी फाइनल मुकाबला गुयाना में खेला गया था. माइकल वॉन ने सेमी फाइनल के वेन्यू को लेकर कहा कि यह वेन्यू टीम इंडिया के लिए सपोर्टिव था. अगर इंग्लैंड की टीम कहीं और अपना सेमी फाइनल खेलती तो शायद वहां जीत जाती. माइकल वॉन के इस ट्वीट के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें आड़े हाथों लिया था.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 में कौन बनेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट? ये तीन खिलाड़ी हैं प्रबल दावेदार