Gulbadin Naib की 'एक्टिंग' पर भड़के माइकल वॉन, ऑस्ट्रेलिया का प्लेयर भी आगबबूला; उड़ाया मज़ाक
Gulbadin Naib: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में गुलबदीन नईब के साथ हुई घटना पर एडम जैम्पा और माइकल वॉन का गुस्सा फूटा है.
![Gulbadin Naib की 'एक्टिंग' पर भड़के माइकल वॉन, ऑस्ट्रेलिया का प्लेयर भी आगबबूला; उड़ाया मज़ाक michael vaughan adam zampa angry with gulbadin naib acting fake injury during afghanistan vs bangladesh t20 world cup match Gulbadin Naib की 'एक्टिंग' पर भड़के माइकल वॉन, ऑस्ट्रेलिया का प्लेयर भी आगबबूला; उड़ाया मज़ाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/37283051a8458297f8da1eda928610d21719306622105975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gulbadin Naib: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस (DLS) नियम के आधार पर 8 रन से हरा दिया है. इसी के साथ अफगानिस्तान टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी है. मगर बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर में गुलबदीन नईब की चोट, क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसे लोग 'फेक इंजरी' बता रहे हैं. दरअसल 12वें ओवर में अफगानिस्तान DLS स्कोर से थोड़ा ही आगे चल रहा था, लेकिन तभी हल्की बारिश आने लगी. डग आउट में बैठे अफगान टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने खिलाड़ियों की तरफ इशारा किया कि मैच में देरी करने की कोशिश करें. बस फिर क्या था तभी स्लिप पोजीशन में खड़े गुलबदीन नईब हैमस्ट्रिंग इंजरी होने का दावा करते हुए पैर को पकड़ कर मैदान पर लेट गए. कमेंटेटर्स ऐसे समय में चोट को स्वीकार्य नहीं मान रहे थे, वहीं कप्तान राशिद खान भी इस घटना से बहुत गुस्से में दिखे. अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जैम्पा और इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने नईब के साथ हुई इस घटना पर तंज़ कसा है.
एडम जैम्पा भड़के
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा ने अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच में घटी इस घटना पर तंज़ कसते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में गुस्सा जाहिर किया है. जैम्पा ने गुलबदीन नईब की 'फेक इंजरी' पर तंज़ कसते हुए अंग्रेजी में 'रेनस्ट्रिंग' शब्द का इस्तेमाल किया है. जैम्पा के गुस्से की भी एक खास वजह है क्योंकि उनकी टीम तभी सेमीफाइनल में जा सकती थी जब बांग्लादेश, अफानिस्तान को हराए.
माइकल वॉन ने भी कसा तंज़
दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने X पर लिखा - मुझे यह देखकर खुशी हुई है कि गुलबदीन नईब इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने चोटिल होने के 25 मिनट बाद ही विकेट चटका दिया हो. वॉन अक्सर अपने तीखे बयान के लिए चर्चाओं में घिरे रहते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.
Great to see Gulbadin become the first cricketer in the history of the game to get a wicket 25 mins after being shot …
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 25, 2024
सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा अफगानिस्तान?
अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी. ये इतिहास में पहला मौका है जब अफगान टीम किसी ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची है. यह सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह 6 बजे आएगा. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)