Wasim Jaffer को ट्रोल करना चाह रहे थे माइकल वॉन, खुद ही बन गए शिकार; ऐसे चला बैंटर
Michael Vaughan के टेस्ट करियर का पहला विकेट वसीम जाफर ही थे. इस बात को लेकर अकसर दोनों खिलाड़ियों के बीच सोशल मीडिया पर मजेदार बहस होती रहती है.
![Wasim Jaffer को ट्रोल करना चाह रहे थे माइकल वॉन, खुद ही बन गए शिकार; ऐसे चला बैंटर Michael Vaughan gets Hilarious Reply from Wasim Jaffer on first test wicket anniversary comment Wasim Jaffer को ट्रोल करना चाह रहे थे माइकल वॉन, खुद ही बन गए शिकार; ऐसे चला बैंटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/f68542acde40f84a81eae6ffd700d8a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wasim Jaffer and Michael Vaughan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) अकसर सोशल मीडिया एक-दूसरे ट्रोल करते नजर आते रहते हैं. एक बार फिर इन दोनों के बीच जबरदस्त बैंटर देखने को मिला है. इसकी शुरुआत माइकल वॉन ने वसीम जाफर के एक फोटो पर रिप्लाई करने के साथ की. इसके बाद वसीम जाफर ने भी इस रिप्लाई पर जबरदस्थ जवाब दिया.
जाफर ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड से अपनी एक फोटो शेयर की थी. इस पर माइकल वॉन ने उनके मजे लेने की कोशिश करते हुए लिखा, 'क्या आप मेरे पहले टेस्ट विकेट की 20वीं एनीवर्सरी मनाने के लिए यहां आए हैं वसीम?' बता दें कि माइकल वॉन के टेस्ट करियर का पहला विकेट वसीम जाफर ही थे.
Is it the 20th anniversary of my first Test wicket you are here for Wasim ? https://t.co/7Ul5Jw62ra
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 20, 2022
माइकल वॉन के इस कमेंट पर जाफर ने भी मजेदार जवाब दिया. उन्होंने वॉन को बताया कि वह यहां भारत की इंग्लैंड पर टेस्ट सीरीज जीत की 15वीं एनीवर्सरी मनाने आए हैं. गौरतलब है कि साल 2007 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर 1-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी.
Here for the 15th anniversary of this Michael 😄 #ENGvIND https://t.co/Qae4t8IRpf pic.twitter.com/gZC5ShGNwS
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 21, 2022
1 जुलाई से शुरू होगी इंग्लैंड और टीम इंडिया की भिड़ंत
भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ आखिरी मुकाबला 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच कोरोना के चलते पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त नहीं हो पाई थी. भारतीय कैंप में कोरोना के मामले सामने आने के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाला पांचवां टेस्ट नहीं खेला जा सका था. इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. पिछले साल के मुकाबले इस साल दोनों टीमों में बड़ा फेरबदल है. दोनों ही टीमें नए कप्तान और नए कोच के साथ मैदान में उतरेंगी.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)