Wasim Jaffer and Michael Vaughan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) अकसर सोशल मीडिया एक-दूसरे ट्रोल करते नजर आते रहते हैं. एक बार फिर इन दोनों के बीच जबरदस्त बैंटर देखने को मिला है. इसकी शुरुआत माइकल वॉन ने वसीम जाफर के एक फोटो पर रिप्लाई करने के साथ की. इसके बाद वसीम जाफर ने भी इस रिप्लाई पर जबरदस्थ जवाब दिया.


जाफर ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड से अपनी एक फोटो शेयर की थी. इस पर माइकल वॉन ने उनके मजे लेने की कोशिश करते हुए लिखा, 'क्या आप मेरे पहले टेस्ट विकेट की 20वीं एनीवर्सरी मनाने के लिए यहां आए हैं वसीम?' बता दें कि माइकल वॉन के टेस्ट करियर का पहला विकेट वसीम जाफर ही थे. 






माइकल वॉन के इस कमेंट पर जाफर ने भी मजेदार जवाब दिया. उन्होंने वॉन को बताया कि वह यहां भारत की इंग्लैंड पर टेस्ट सीरीज जीत की 15वीं एनीवर्सरी मनाने आए हैं. गौरतलब है कि साल 2007 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर 1-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी.






1 जुलाई से शुरू होगी इंग्लैंड और टीम इंडिया की भिड़ंत
भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ आखिरी मुकाबला 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच कोरोना के चलते पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त नहीं हो पाई थी. भारतीय कैंप में कोरोना के मामले सामने आने के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाला पांचवां टेस्ट नहीं खेला जा सका था. इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. पिछले साल के मुकाबले इस साल दोनों टीमों में बड़ा फेरबदल है. दोनों ही टीमें नए कप्तान और नए कोच के साथ मैदान में उतरेंगी.


यह भी पढ़ें..


ODI Records: वनडे क्रिकेट के शुरुआती 35 साल में एक भी बार नहीं बने थे 400+ रन, पिछले 16 साल में 21 बार हो चुका है यह करिश्मा  


Ranji Trophy 2022: धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन 7 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिल सकती है जगह, जानें कौन कौन है रेस में शामिल