बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने 2 साल का बैन लगाया है. इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड जहां पूरा समर्थन दे रहा है तो वहीं ऑल राउंडर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि शाकिब को दिए गए 2 साल की सजा कम है. उन्हें और सजा दी जानी चाहिए थी.


वॉन ने ट्विटर पर ये बात कही जिसके बाद कई यूजर्स उनका विरोध करने लगे. ऐसे में वॉन भी सभी यूजर्स को जवाब देने लगे और कहने लगे कि उन्होंने जो कहा है वो सही है. 45 साल का ये पूर्व क्रिकेटर अपने आप को सही साबित करता गया और भ्रष्टाचार को लेकर बार बार ये कहता गया कि चाहे कोई भी खिलाड़ी हो लेकिन ये एक गुनाह है जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा सजा मिलनी चाहिए. क्योंकि आज कल के खिलाड़ियों को ये बात पता है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं.






शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में 29 अक्टूबर 2020 को वापसी करेंगे. 32 साल का ये क्रिकेटर इस दौरान इंडियन प्रीमियर लगी और टी20 वर्ल्ड कप मिस करेगा.

वॉन के ट्वीट को देखकर कई फैंस ने यहां तक कहा कि वो स्मिथ के समय के कुछ नहीं बोले थे और अब शाकिब के लिए वो काफी ज्यादा बोल रहे हैं जो गलत है क्योंकि आईसीसी उन्हें पहले ही सजा दे चुकी है.