Adil Rashid Supports Azeem Rafiq Allegations of Racism Case: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लेग स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) ने पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के खिलाफ नस्लवाद के यॉर्कशायर टीम के पूर्व साथी अजीम रफीक (Azeem Rafiq) के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा है कि वह इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि माइकल वॉन की टिप्पणियां एशियाई खिलाड़ियों के लिए थीं. टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची इंग्लैंड टीम के सदस्य रशीद ने कहा कि वह रफीक के दावों की जांच के लिए किसी भी आधिकारिक जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं.


रफीक ने यॉर्कशायर के खिलाफ संस्थागत नस्लवाद के आरोप लगाये हैं. वॉन इसके पूर्व कप्तान थे और रशीद अभी भी इसके लिए खेलते हैं. उन्होंने दावा किया था कि वॉन ने 2009 में एक मैच से पहले टीम के एशियाई खिलाड़ियों के समूह से कहा था कि उनकी संख्या बहुत ज्यादा है और इसके लिये कुछ करना होगा.


क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने रशीद के हवाले से कहा, "मैं अपने क्रिकेट पर फोकस करना चाहता था और ऐसा कुछ नहीं करना चाहता था कि टीम को नुकसान हो. लेकिन मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि माइकल वॉन ने वह टिप्पणी एशियाई खिलाड़ियों के समूह के लिये की थी. नस्लवाद जीवन के हर क्षेत्र में कैंसर की तरह है. इसका सफाया जरूरी है."


जो रूट ने की थी 'बदलाव और कार्रवाई' की मांग


इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कहा था कि यॉर्कशायर नस्लीय प्रकरण ने खेल और लोगों के जीवन को नुकसान पहुंचाया है. रूट ने अपने बचपन के क्रिकेट क्लब में बदलाव लाने के लिए समर्थन का वादा किया. एशेज सीरीज के लिए अभी ऑस्ट्रेलिया में मौजूद जो रूट ने यॉर्कशायर की ओर से ‘बदलाव और कार्रवाई’ की मांग की. रूट ने अपने बयान में कहा, ‘‘नस्लवाद को लेकर कोई बहस ही नहीं होनी चाहिए. यह असहनीय है.’’


इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने आगे कहा, ‘‘इस प्रकरण ने हमारे खेल और जीवन को नुकसान पहुंचाया है. हमें अब इससे उबरना होगा और प्रशंसकों, खिलाड़ियों, मीडिया और क्रिकेट के अंदर काम करने वालों के रूप में वापसी करनी होगी. हमारे पास मौका है कि हम सभी के लिए उस खेल को बेहतर बनाएं जिसे मैं प्यार करता हूं.’’