T20 WC 2022: 'इतिहास की सबसे अंडर-परफॉर्मिंग टीम', पूर्व क्रिकेटर ने ऐसे खोला टीम इंडिया की आलोचना का पिटारा
Michael Vaughan T202 World Cup: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने टीम इंडिया को इतिहास की सबसे अंडर-परफॉर्मिंग टीम बताया है. उन्होंने टीम इंडिया की गेम प्लानिंग को बेहद गलत बताया है.
Team India in T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर होने के बाद टीम इंडिया की हर तरफ आलोचना हो रही है. क्रिकेट फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स टीम इंडिया की कई खामियां गिना रहे हैं. इसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का नाम भी शामिल है. उन्होंने भारतीय टीम की जमकर आलोचना की है.
'दी टेलीग्राफ' के लिए एक आर्टिकल में माइकल वॉन ने लिखा है, '50 ओवर का वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने क्या किया है? कुछ भी नहीं. भारतीय टीम इतिहास की सबसे अंडर-परफॉर्मिंग (उम्मीद के मुकाबले सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली) टीम है. दुनिया का कोई भी खिलाड़ी IPL खेलने जाता है तो कहता है कि उसके खेल में सुधार हुआ है लेकिन भारतीय टीम ने IPL से क्या हासिल किया?'
वॉन लिखते हैं, 'मैं बस इस बात से हैरान हूं कि वह किस तरह से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं. उनके पास खिलाड़ी हैं लेकिन उनके पास गेम खेलने का सही तरीका नहीं है. उन्हें अपनी प्रोसेस सही करनी होगी. वे विपक्षी गेंदबाजों को शुरुआती 5 ओवर में आराम करने का मौका क्यों देते हैं?'
'कोई नहीं करता टीम इंडिया की ओलाचना'
माइकल वॉन ने यह भी लिखा कि कोई भी टीम इंडिया की आलोचना नहीं करना चाहता लेकिन यह समय सीधी बात करने का है. वॉन लिखते हैं, 'टीम इंडिया की ओलचना करने पर सोशल मीडिया पर तो आपको शिकार बनाया ही जाएगा, साथ ही आप इंडिया में कामकाज भी खो सकते हैं. लेकिन यह समय सही बात कहने का है. वह बड़े खिलाड़ियों के पीछे छिप सकते हैं लेकिन यह एक पूरी टीम के तौर पर प्रदर्शन के बारे में है. उनके पास सीमित गेंदबाजी विकल्प हैं, उनकी बल्लेबाजी में भी गहराई की कमी है. स्पिन ट्रिक्स की भी कमी नजर आती है.'
यह भी पढ़ें...