IND vs ENG Test Series: भारतीय स्पिनर्स के सामने तबाह हो सकता है इंग्लैंड का बैजबॉल गेम, माइकल वॉन ने किया अलर्ट
IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम जनवरी में भारत दौरे पर होगी. यहां वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी. इस सीरीज से पहले माइकल वॉन ने इंग्लिश टीम को एक चेतावनी दी है.
England's Bazball vs Indian Spinners: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स को भारत दौरे की चुनौतियों से रूबरू कराने की कोशिश की है. उनके मुताबिक, इंग्लैंड का बैजबॉल स्टाइल वाला टेस्ट क्रिकेट भारत में शायद ही सफल हो. इसके पीछे उन्होंने भारतीय पिचों और टीम इंडिया के एक से बढ़कर एक दिग्गज स्पिनरों को सबसे बड़ा कारण माना है.
माइकल वॉन का कहना है कि जब इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया का एक स्पिनर हमारे बल्लेबाजों के लिए इतनी परेशानियां खड़ी कर सकता है तो भारतीय परिस्थितियों में भारत के अश्विन और जडेजा के सामने हालात बेहद ज्यादा चुनौतीपूर्ण होंगे.
'इंग्लिश बल्लेबाजी तबाह हो सकती है'
माइकल वॉन ने कहा है, 'भारत में क्रिकेट खेलना यानी दुनिया की सबसे मुश्किल जगह पर खेलना. अगर आप थोड़ा पीछे जाएं और एशेज सीरीज को देखें तो जब तक नाथन लियोन फिट थे और गेंदबाजी कर रहे थे तो ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे थी. यह सिर्फ एक स्पिनर की बात थी. आप देखें कि एजबेस्टन में उनके खिलाफ किस तरह इंग्लिश खिलाड़ी गलत शॉट खेल-खेलकर विकेट दे रहे थे. ऐसे में अगर आप भारत की टर्निंग पिचों पर अश्विन, जडेजा और अक्षर को जोड़ लें तो इंग्लिश बल्लेबाजी हवा में उड़ सकती है. वे निश्चित तौर पर तबाह हो सकते हैं.'
भारत में टेस्ट सीरीज जीतना बेहद मुश्किल
वॉन कहते हैं, 'वे (इंग्लैंड) वहां जाएंगे और ठीक उसी तरह (बैजबॉल) का खेल खेलेंगे. इनका टेस्ट क्रिकेट खेलने का यह अंदाज वाकई दर्शनीय है लेकिन आपके सामने इस बार तीन क्वालिटी स्पिनर होंगे. और फिर जब एक ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर इंग्लैंड की परिस्थितियों में इतना कुछ नुकसान दे सकता है तो भारत में तो सीरीज जीतना बेहद ही मुश्किल रहने वाला है.'
कोच और कप्तान ने इजाद किया बैजबॉल गेम
ब्रेंडन मैक्कुलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तानी संभालने के बाद से इंग्लिश टीम ने टेस्ट क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर विपक्षी टीमों के हौसले पस्त करने का नया गेम इजाद किया था. इसे ही बैजबॉल नाम दिया गया है. इंग्लैंड ने अपने इसी स्टाइल में खेलते हुए पिछले ढाई साल में कई टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है. यह दूसरी बार होगा जब इंग्लैंड की टीम बैजबॉल स्टाइल के साथ भारत के खिलाफ उतरेगी. इससे पहले साल 2021 में एक टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने अपने इसी गेम स्टाइल के साथ भारत को बर्मिंघम में सात विकेट से रौंदा था. हालांकि इस बार मैदान भारतीय होंगे, ऐसे में इंग्लैंड का बैजबॉल यहां कितना असर डालता है, यह देखना दिलचस्प रहेगा.
यह भी पढ़ें...