IND vs PAK: 'रोहित ने DJ से 'दिल-दिल पाकिस्तान' बजाने को मना किया था', माइकल वॉन ने उड़ाया मिकी ऑर्थर का मजाक
Rohit Sharma: माइकल वॉन ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पूरे मैच में बेस्ट मूव था कि उन्होंने डीजे को पाकिस्तान का गाना बजाने से मना कर दिया. इस कारण भारतीय टीम मैच जीतने में कामयाब रही.
Michael Vaughan On Rohit Sharma: भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया. लेकिन इस हार के बाक पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने अजीबोगरीब बयान दिया. दरअसल, मिकी आर्थर ने कहा कि डीजे ने पाकिस्तान का गाना नहीं बजाया. इस कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ा. इसके बाद मिकी आर्थर की काफी फजीहत हुई. सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मजाक उड़ाया.
माइकल वॉन ने मिकी ऑर्थर के बयान पर ली चुटकी...
वहीं, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मिकी ऑर्थर के मजे लिए. माइकल वॉन ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पूरे मैच में बेस्ट मूव था कि उन्होंने डीजे को पाकिस्तान का गाना बजाने से मना कर दिया. माइकल वॉन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा का बेस्ट मूव था कि उन्होंने डीजे को पहले ही मना कर दिया था कि दिल-दिल पाकिस्तान प्ले ना करें.
This is brilliant by @MichaelVaughan .. ha ha. The whole hilarious statement by the Pakistan coach about not hearing ‘Dil Dil Pakistan’ In Ahmedabad.. and their loss to India .. must watch. #INDvPAK #CWC23 #CricketTwitter pic.twitter.com/mWSdtUKyIL
— Aadit Kapadia (@ask0704) October 20, 2023
'तुम बजाओगे तो पाकिस्तान जीतेगा, वह गाना मत बजाओ'
माइकल वॉन ने कहा इस बात में कोई शक नहीं कि यह रोहित शर्मा का शानदार कदम था. वह कदम जिसने गेम जीता दिया वह था कि रोहित ने डीजे से कहा, बस 'दिल, दिल, पाकिस्तान' मत बजाओ... तुम बजाओगे तो पाकिस्तान जीतेगा, वह गाना मत बजाओ. बहरहाल, सोशल मीडिया पर माइकल वॉन का बयान खूब बयान हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर मजे ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-