PAK vs ENG: 'सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे जो रूट, अगर...' माइकल वॉन ने की बड़ी भविष्यवाणी
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फहेरिस्त में टॉप पर हैं, लेकिन अब सचिन तेंदुलकर और जो रूट के बीच तकरीबन 3 हजार रनों का फासला रह गया है.
Michael Vaughan On Joe Root: मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक जड़ा. इस तरह जो रूट ने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, युनूस खान और माहेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया. इस मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर टॉप पर काबिज हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक बनाए. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फहेरिस्त में टॉप पर हैं, लेकिन अब सचिन तेंदुलकर और जो रूट के बीच तकरीबन 3 हजार रनों का फासला रह गया है.
'सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को जो रूट तोड़ सकते हैं, लेकिन...'
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को जो रूट तोड़ सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें एक चीज की आवश्यकता है... माइकल वॉन कहते हैं कि अगर जो रूट लंबे वक्त तक खेलते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे, मैं इसको लेकर काफी आश्वस्त हूं, वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि एलिस्टर कुक ने 33 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, इस वक्त जो रूट ठीक 33 बरस के हैं, लेकिन मैं चाहूंगा कि जो रूट तकरीबन 40 बरस तक क्रिकेट खेले, जेम्स एंडरसन की तरह.
सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 200 मुकाबले खेले. जिसमें मास्टर ब्लास्टर ने 15,291 रन बनाए. वहीं, अब तक जो रूट 147 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें इस अंग्रेज बल्लेबाज ने 12,664 रन बनाए हैं. यह साल जो रूट के लिए शानदार रहा है. अब तक इस साल जो रूट ने भारत के अलावा वेस्टइंडीज, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाए हैं. साथ ही इस साल जो रूट टेस्ट मैचों में 1000 रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं. बताते चलें कि मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हराया. इस टेस्ट में जो रूट ने 262 रनों की शानदार पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
PAK vs ENG: लगातार हार के बाद फिर कप्तान बदलेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, शान मसूद का पत्ता होगा साफ?