क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में कौन है सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज? इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
बाबर आजम ने कराची टेस्ट की चौथी पारी में 196 रन बनाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान हार को टालने में कामयाब रहा था.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की मानें तो बाबर आजम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. माइकल वॉन ने यह बात कराची टेस्ट में बाबर की साहसिक पारी के बाद कही. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कराची टेस्ट की चौथी पारी में 196 रन बनाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान हार को टालने में कामयाब रहा था.
माइकल वॉन ने बाबर की इस पारी के बाद ट्वीट किया, 'बिना किसी सवाल के मुझे लगता है कि वर्तमान में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बाबर आजम विश्व के सबसे बेहतर खिलाड़ी हैं.'
Without question I think @babarazam258 is the best all round Batter in the World right now .. Brilliant across all the formats .. #PAKvAUS ..
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 16, 2022
गौरतलब है कि कराची में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच खेला गया टेस्ट मैच बड़े ही रोचक अंदाज में ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इस टेस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आखिरी दो दिन तक बल्लेबाजी करते हुए टीम को हार से बचाया था. इस साहसिक बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम ने टीम को लीड किया. अकेले बाबर आजम ने 425 गेंदें खेलकर 196 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के मंसूबे पर पानी फेर दिया. बाबर ने अपनी इस पारी के दम पर टेस्ट तो ड्रॉ कराया ही, साथ ही वह चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर करने वाले कप्तान भी बन गए. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के माइकल अथर्टन के 27 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. अथर्टन ने अपनी कप्तानी में 1995 में चौथी पारी में नाबाद 185 रन बनाए थे. बाबर की इस साहसिक पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुना गया.
यह भी पढ़ें..
ट्विटर पर चल रहा अश्विन और राजस्थान रॉयल्स का रोमांस, दिलचस्प बातचीत पढ़ नहीं रोक पाएंगे हंसी