Michael Vaughan on PSL: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को दूनिया का दूसरा सबसे बेहतर टी-20 टूर्नामेंट मानते हैं. एक ट्वीट के जरिए उन्होंने यह बात कही है. पहले नंबर पर उन्होंने अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को रखा है.


माइकल वॉन ने लिखा है, 'पाकिस्‍तान सुपर लीग दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ टी20 टूर्नामेंट है. यह IPL से ज्‍यादा पीछे नहीं है. यहां क्रिकेट का स्तर बेहद शानदार है.'






IPL: Mega Auction के लिए लिस्ट जारी, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दो करोड़ की बेस प्राइस में 48 खिलाड़ी


PSL का सातवां सीजन 27 जनवरी से शुरू हो चुका है. अब तक टूर्नामेंट के 8 मैच खेले जा चुके हैं. मुल्तान सुल्तांस अपने सभी मुकाबले जीतकर लीग में टॉप पर बने हुए हैं. वहीं कराची किंग्स अपने सभी मुकाबले हारकर लीग टेबल में सबसे नीचे मौजूद है. इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा.


IPL Mega Auction: पूर्व खिलाड़ी का बयान, सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड इंडियन प्लेयर होंगे शाहरुख खान


PSL में 6 टीमें हिस्सा लेती हैं. इस लीग की सबसे सफल टीम इस्‍लामाबाद यूनाइटेड रही है. यह टीम 2 बार चैंपियन बनी है. वहीं पेशावर जालमी, क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स, कराची किंग्‍स और मुल्‍तान सुल्‍तांस भी एक-एक बार PSL टाइटल को अपने नाम कर चुके हैं. लाहौर कलंदर को अब तक अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार है