Michael Vaughan on ENG vs PAK Final: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के मुताबिक, शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का चोटिल होना टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच का टर्निंग पॉइंट (Turning Point of T20 WC Final) साबित हुआ. उन्होंने कहा कि अफरीदी की चोट ने नतीजे को प्रभावित किया.


मैच के बाद माइकल वॉन ने कहा, 'मुझे यह कहना होगा कि शाहीन अफरीदी की चोट ने इस मैच के नतीजे पर बड़ा प्रभाव डाला. एक बार फिर से पाकिस्तान को देखना बेहद शानदार रहा.'


एक वक्त पाकिस्तान का पलड़ा लग रहा था भारी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी. इंग्लैंड ने यह मुकाबला 19वें ओवर में जीता. यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 137 रन बनाने के बावजूद पाकिस्तान ने जबरदस्त टक्कर दी. मैच में एक वक्त तो पाकिस्तान की टीम का पलड़ा भारी नजर आने लगा था. आखिरी 29 गेंदों पर इंग्लैंड को जीत के लिए 41 रन की दरकार थी और उसके पास 6 विकेट बाकी थे. लेकिन यहीं पर गेम पलट गया.


शाहीद अफरीदी नहीं फेंक पाए अपने पूरे ओवर
दरअसल, 16वां ओवर शाहीन अफरीदी फेंकने आए थे. उन्होंने एक गेंद फेंकी और फिर वह पवेलियन लौट गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि 13वें ओवर में हैरी ब्रुक का कैच लेने के दौरान वह अपने घुटने को एक बार फिर चोटिल कर बैठे थे. करीब 10 मिनट तक मैदान से बाहर रहकर उनका ट्रीटमेंट भी चला. उनके कोटे के दो ओवर बाकी थे. ऐसे में वह 16वां ओवर फेंकने के लिए मैदान पर आए. यहां उन्होंने जैसे ही एक गेंद फेंकी, उन्हें घुटने में दर्द महसूस हुआ और वह मैदान छोड़कर चले गए. अफरीदी के इस ओवर की बाकी बची 5 गेंद इफ्तिखार अहमद ने डालीं. इन 5 गेंदों पर 15 रन आए और पाकिस्तान के हाथ से मैच फिसल गया.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022, Netherlands Schedule: तीन बार नीदरलैंड्स के हाथ से फिसली है ट्रॉफी, इस बार इन 26 खिलाड़ियों से है उम्मीद