IND vs ENG: 'भारत को नया सहवाग मिल गया', यशस्वी के बैक टू बैक दोहरे शतक पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बयान
Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जमाया. यह उनका बैक टू बैक दोहरा शतक था.
![IND vs ENG: 'भारत को नया सहवाग मिल गया', यशस्वी के बैक टू बैक दोहरे शतक पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बयान Michael Vaughan says Yashasvi Jaiswal is a new virender Sehwag for Team India IND vs ENG: 'भारत को नया सहवाग मिल गया', यशस्वी के बैक टू बैक दोहरे शतक पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/e48d6f742980f3ea8304d94de2079d551708332079845300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Michael Vaughan On Yashasvi Jaiswal: भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लाजवाब पारी खेली. उन्होंने यहां ताबड़तोड़ अंदाज में दोहरा शतक जमाया. इससे पहले विशाखापट्टनम में खेले गए पिछले मैच में भी उन्होंने दोहरा शतक जमाया था. खास बात यह कि यशस्वी ने यह दोनों दोहरे शतक तेज तर्रार अंदाज में खेलते हुए पूरे किए. उनके विस्फोटक अंदाज को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उन्हें टीम इंडिया का अगला वीरेंद्र सहवाग करार दिया है.
राजकोट टेस्ट में यशस्वी ने जैसे ही ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए दोहरा शतक पूरा किया तो माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'भारत के पास अब एक नया सहवाग है. यशस्वी एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में विपक्षी गेंदबाजी आक्रमणों को बिल्कुल वैसे ही नष्ट कर देंगे जैसे वीरू किया करते थे.'
India has a new @virendersehwag .. @ybj_19 is a player who will destroy many attacks in all formats exactly like Viru used to do .. #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 18, 2024
गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग भी अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते थे. टेस्ट क्रिकेट में भी वह ताबड़तोड़ बैटिंग ही करते थे. सहवाग ने बतौर सलामी बल्लेबाज धमाकेदार पारियां खेलते हुए टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए थे. सहवाग के संन्यास के बाद से टीम इंडिया को अब तक टॉप ऑर्डर में ऐसा बल्लेबाज नहीं मिला था जो उनकी कमी पूरी कर सके. लेकिन अब यशस्वी लंबे वक्त से खल रही इस कमी को पूरा करते नजर आ रहे हैं.
युवा बल्लेबाज की करिश्माई बैटिंग
यशस्वी ने अपने करियर में अब तक महज 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इन महज 7 मैचों में ही उन्होंने दो अर्धशतक और तीन शतक जमा दिए हैं. उन्होंने अपना पहला शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था, तब उन्होंने 171 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उनका दूसरा शतक पिछले मैच में आया. विशाखापट्टनम टेस्ट में यशस्वी ने 209 रन की पारी खेली थी. अब राजकोट में भी इस युवा बल्लेबाज ने अपने तीसरे शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया.
यशस्वी का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट भी 70 के करीब है. खास बात यह भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वह पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में 20 छक्के जड़ने का कीर्तिमान रचा है. इसके साथ ही वह एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर चुके हैं. उन्होंने राजकोट टेस्ट की तीसरी पारी में 12 छक्के जमाए थे. उनके इसी ताबड़तोड़ अंदाज के चलते हुए उन्हें वीरेंद्र सहवाग का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)