Michael Vaughan On Babar Azam: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रनों का स्कोर बनाया, लेकिन हार टाल नहीं सके. इस हार के बाद शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तान की खूब फजीहत हुई. वहीं, इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा एक्शन लेते हुए बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, लेकिन पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटरों ने फैसले पर निराशा जाहिर की. अब इस मसले पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


माइकल वॉन का मानना है कि बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों को बाहर करना पूरी तरह बेवकूफाना फैसला है. माइकल वॉन ने अपने पोस्ट में लिखा है- पिछले लंबे वक्त से पाकिस्तान जीता नहीं है. अब इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है, लेकिन इस हालात में अपने बेस्ट प्लेयर को बाहर का रास्ता दिखा दिया. मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट ऊपर से नीचे तक आश्चर्य से भरा है, यह फैसला पूरी तरह बेवकूफाना है. माइकल वॉन का मानना है कि आप अपने बेस्ट प्लेयर को तब तक आराम नहीं दे सकते जब तक कि वह खुद से आराम की डिमांड नहीं करें.






बताते चलें कि पाकिस्तान टेस्ट इतिहास की पहली टीम बन गई है जिसने पहली पारी में 550 रनों से अधिक का स्कोर बनाया, लेकिन इसके बावजूद इनिंग और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 823 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. इसके बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी 220 रनों पर सिमट गई. इस तरह मेजबान पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी मुंबई, क्या हैं जयवर्धने की वापसी के मायने', आकाश चोपड़ा ने समझाया पूरा माजरा


Babar Azam: 'इस बार बलि का बकरा नहीं, GOAT को ही काट दिया...', बाबर आजम पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान