Michael Vaughan On ICC: आज भारत और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. बहरहाल, इस सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ICC पर बड़ा आरोप लगाया है. माइकल वॉन का मानना है कि आईसीसी भारतीय टीम को फायदा पहुंचा रही है, साथ ही अन्य टीमों के साथ भेदभाव कर रही है.


दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का कहना है कि त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल सुपर 8 ग्रुप 1 में पहले स्थान पर रहने वाली टीम भारत और ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम इंग्लैंड के बीच होना चाहिए था, लेकिन इसके बजाय साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया.


'तो ये बाकी टीमों के साथ बहुत ही नाइंसाफी है...'


बताते चलें कि इस टूर्नामेंट के आगाज होने से पहले ही आईसीसी ने साफ कर दिया था कि भारत दूसरा सेमीफाइनल गुयाना में खेलेगा, भले ही भारत का लीग स्टेज में रैंक कैसी भी हो... साथ ही आईसीसी ने इसके पीछे कोई अधिकारिक कारण नहीं बताया. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी ने यह फैसला भारतीय फैंस को ध्यान में रखकर किया. माइकल वॉन ने ट्वीट में लिखा है- निश्चित रूप से ये सेमीफाइनल गुयाना में होना चाहिए था, लेकिन क्योंकि पूरा टूर्नामेंट भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है, तो ये बाकी टीमों के साथ बहुत ही नाइंसाफी है.






वहीं, इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम 11.5 ओवर में महज 56 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.


ये भी पढ़ें-


अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल तो... जानें फिर किसे मिलेगा फाइनल का टिकट


IND vs ENG Semi Final: बारिश हुई तो कितने बजे से कटेंगे ओवर? ये रहा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल का पूरा गणित