माइकल वॉन ने की वसीम जाफर का मजाक उड़ाने की कोशिश, भारतीय बल्लेबाज ने दी Burnol इस्तेमाल करने की सलाह
Wasim Jaffer Michael Vaughan: जाफर को जैसे ही पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया उसके थोड़ी ही देर बाद वॉन ने उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की थी.
![माइकल वॉन ने की वसीम जाफर का मजाक उड़ाने की कोशिश, भारतीय बल्लेबाज ने दी Burnol इस्तेमाल करने की सलाह michael vaughan tries to troll wasim jaffer but jaffer hits back with burnol meme माइकल वॉन ने की वसीम जाफर का मजाक उड़ाने की कोशिश, भारतीय बल्लेबाज ने दी Burnol इस्तेमाल करने की सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/12/6d6c4ffd0ecb633ba24f72cca0fd414e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wasim Jaffer Michael Vaughan: पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर को पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए अपना बल्लेबाजी कोच बनाया है. जहां सारे लोग जाफर को इस भूमिका के लिए बधाई दे रहे थे तो वहीं पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने जाफर का मजाक उड़ाने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी विचारों के लिए मशहूर जाफर ने इसका जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी और वॉन को अपने जवाब से चुप करा दिया.
जाफर को जैसे ही पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया उसके थोड़ी ही देर बाद वॉन ने उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की. वॉन ने ट्विटर पर लिखा कि जो उनकी गेंद पर आउट हुआ था उसे बल्लेबाजी कोच बना दिया गया है. इसके बाद फैंस को जाफर के जवाब का इंतजार था. जाफर ने जवाब देते हुए Burnol की इमेज पोस्ट की और संकेत में वॉन को इसका इस्तेमाल करने को कहा.
दोबारा पंजाब के कोच बने हैं जाफर
जाफर ने 2019 में ही पंजाब के बल्लेबाजी कोच का पद संभाला था. तीन सीजन तक वह टीम के साथ लगातार बने रहे थे और इसके बाद 2022 सीजन की नीलामी से पहले उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था. अब उनकी दोबारा इस पद पर वापसी कराई गई है. जाफर के अलावा ब्रैड हैडिन को टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंग्वेल्ट को टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है. लैंगवेल्ट पहले भी इस टीम के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं.
https://t.co/9J2SQX3b3K pic.twitter.com/Crq47x3fvt
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 17, 2022
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)