Wasim Jaffer Reply To Michael Vaughan: भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ गंवाई थी. तीन मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया को 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के बाद टीम इंडिया की काफी आलोचना भी हुई थी. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) भी टीम इंडिया की हार का मज़ाक उड़ा रहे थे, लेकिन वॉन को मज़ाक उड़ाना भारी पड़ गया. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने पूर्व इंग्लिश कप्तान को बहुत ही करारा जवाब दिया. 


बता दें कि माइकल वॉन और वसीम जाफर के बीच सोशल मीडिया पर अक्सर छोटी मोटी लड़ाई देखने को मिलती रहती है. इस बार भी ऐसा हुआ. दरअसल वसीम ने सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब का एक सेशन रखा था, जिसके तहत वॉन ने उसने सवाल पूछा और फिर वह उन्हीं पर उल्टा पड़ गया.


वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम इंडिया की हार के बारे में वसीम जाफर से पूछते हुए लिखा, "वसीम... श्रीलंका में हुई हालिया वनडे सीरीज़ का नतीजा क्या था? मैं बाहर था और मैंने मिस कर दी... उम्मीद करता हूं सब ठीक होगा."


वॉन को जवाब देते हुए वसीम जाफर ने लिखा, "माइकल मैं आपके लिए इसे एशेज के संदर्भ में रखूंगा. भारत ने उस सीरीज़ में उतने ही मैच जीते जितने पिछले 12 सालों में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं." वसीम जाफर का यह जवाब वाकई बोलती बंद कर देने वाला था. 






27 साल बाद श्रीलंका से सीरीज़ हारी थी टीम इंडिया 


गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 27 साल के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ गंवाई थी. 2024 से पहले टीम इंडिया ने आखिरी बार 1997 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में हार का सामना किया. श्रीलंका ने 27 साल पहले अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में भारत को वनडे सीरीज़ में हराया था. टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी. सीरीज़ का पहला मुकाबला टाई हो गया था. फिर सीरीज़ के अगले दोनों मुकाबले टीम इंडिया ने गंवा दिए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


Arshad Nadeem: अरशद नदीम की लगी लॉटरी, कैश प्राइज़ के बाद अब करीबी शख्स तोहफे में देगा 'भैंस'