MS Dhoni: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने धोनी की तारीफ में किया पोस्ट, बताया क्यों महान फिनिशर थे पूर्व भारतीय कप्तान
ODI Records: महेन्द्र सिंह धोनी एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं जो लगातार 10 साल तक वनडे रैकिंग्स के टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं.
![MS Dhoni: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने धोनी की तारीफ में किया पोस्ट, बताया क्यों महान फिनिशर थे पूर्व भारतीय कप्तान Micheal Bevan Praises MS Dhoni Tactics to win matches MS Dhoni: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने धोनी की तारीफ में किया पोस्ट, बताया क्यों महान फिनिशर थे पूर्व भारतीय कप्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/6d8599e5ae2c1f2e7ed84f49b4789660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Micheal Bevan on MS Dhoni: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर माइकल बेवन (Micheal Bevan) ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की तारीफ में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने धोनी के फोटो के साथ उनके लगातार 10 साल तक वनडे रैंकिंग्स के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में मौजूद रहने की बात लिखी है. उन्होंने यह भी लिखा है कि धोनी यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही माइकल बेवन ने धोनी के शानदार फिनिशर होने के कारण का भी खुलासा किया है.
माइकल बेवन ने लिखा है, 'धोनी एक शानदार फिनिशर थे. इस स्तर का खिलाड़ी बनने के लिये आपको बहुत सारी अच्छी स्किल्स के कॉम्बिनेशन की जरूरत होती है. सभी चीजों में सबसे ज्यादा मायने रखती है- रणनीति. हर परिस्थिति में आपके पास उपलब्ध शॉट्स में से सबसे बेहतर का चुनाव करना आपको अपनी टीम के लिये मैच जीताने में मदद कर सकता है.'
View this post on Instagram
वनडे क्रिकेट में धोनी के नाम दर्ज हैं 10 हजार से ज्यादा रन
एमएस धोनी ने अपने करियर में 350 वनडे खेले. इन मैचों की 297 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला. यहां 84 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 50.57 की बल्लेबाजी औसत से 10773 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइट रेट 87.56 का रहा. अपने वनडे करियर में धोनी ने 10 शतक और 73 अर्धशतक जड़े. वह भारत के लिये वनडे क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वह लगातार 10 साल तक आईसीसी वनडे रैंकिंग्स के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में मौजूद रहे हैं.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)