Pakistan Cricket Team Coach: इस दिग्गज ने पाकिस्तान का कोच बनने का ऑफर ठुकराया, सामने आई अहम जानकारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष नजम सेठी पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को टीम का नया हेड कोच बनाना चाहते थे, लेकिन अब इस दिग्गज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने से इंकार कर दिया है.
PCB, Mickey Arthur: पिछले महीने पाकिस्तान क्रिकेट में कई बड़े बदलाव हुए. रमीज राजा की जगह नजम सेठी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष बने. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भी कई बदलाव देखने को मिले. वहीं, इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पिछले दिनों ऐसा माना जा रहा था कि पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) पाकिस्तान टीम के नए हेड कोच बन सकते हैं, लेकिन अब मिकी आर्थर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने से साफ मना कर दिया है.
मिकी आर्थर ने पाकिस्तानी टीम के हेड कोच बनने से किया इंकार
मिकी आर्थर पहले भी पाकिस्तान टीम के कोच रह चुके हैं. PCB चेयरमैन नजम सेठी एक बार फिर उन्हें पाकिस्तान टीम की बागडोर सौंपना चाहते हैं. हालांकि अब तक मिकी आर्थर की ओर से स्पष्ट जवाब नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मिकी आर्थर ने पाकिस्तानी टीम के हेड कोच बनने से मना कर दिया है. फिलहाल मिकी आर्थर डर्बीशायर काउंटी टीम के कोच हैं.
पाकिस्तानी टीम के हेड कोच रहे चुके हैं आर्थर
गौरतलब है कि मिकी आर्थर 2016 से 2019 के बीच पाकिस्तान के हेड कोच रहे थे. तब नजम सेठी भी PCB के चेयरमैन थे. नजम सेठी के हटने के बाद ही मिकी आर्थर को पद से रिलीज कर दिया गया था. अब जब नजम सेठी की PCB चेयरमैन के तौर पर वापसी हो गई है तो उन्होंने हेड कोच के लिए एक बार फिर मिकी आर्थर में दिलचस्पी दिखाई थी. फिलहाल, न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा 14 जनवरी को खत्म हो रहा है. इसके बाद अप्रैल तक पाकिस्तान टीम कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs SL: काम नहीं आया श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का दमदार शतक, 67 रनों से भारत ने जीता पहला वनडे
IND vs SL: टीम इंडिया ने पहले वनडे में श्रीलंका को हराया, दासुन शनाका के तूफानी शतक पर फिरा पानी