(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs PAK: हार्दिक की तारीफ में बोले पूर्व पाक कोच, 'पांड्या का टीम में होना यानी भारत का 12 खिलाड़ियों के साथ खेलना'
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में लाजवाब खेल दिखाया था.
Mickey Arthur on Hardik Pandya: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कोच मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) ने एशिया कप (Asia Cup) में पाक के खिलाफ भारत की जीत को लेकर एक खास बात कही है. उन्होंने इस जीत में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हरफनमौला प्रदर्शन को हाइलाइट किया है. उन्होंने कहा है कि हार्दिक का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मतलब है कि भारत 12 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और कई टीमों के कोच रह चुके ऑर्थर कहते हैं, 'हार्दिक पांड्या एक शानदार खिलाड़ी हैं. उनका टीम में होने का मतलब है कि भारत 12 खिलाड़ियों के साथ मैच खेल रहा है. यह मुझे उस दौर की याद दिलाता है जब हमारे (दक्षिण अफ्रीका) पास जैक्स कैलिस हुआ करते थे. अगर आपके पास एक खिलाड़ी है जो आपके चार तेज गेंदबाजों में से एक हो और टॉप-5 में बल्लेबाजी कर सकता हो तो यह एक अतिरिक्त खिलाड़ी के साथ खेलने जैसा होता है.'
IPL 2022 के बाद से ही जारी है हार्दिक का हरफनमौला प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इसके बाद उन्होंने 17 गेंद पर 33 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. इस मैच से पहले भी हार्दिक लगातार अपने ऑलराउंडर खेल के जरिए सुर्खियां बटोरते रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने IPL 2022 में दमदार खेल दिखाया और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से लेकर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैचों में भी उनका हरफनमौला प्रदर्शन जारी रहा.
'हार्दिक लगातार परिपक्व हो रहे हैं'
मिकी ऑर्थर कहते हैं, 'मैं देख रहा हूं कि हार्दिक लगातार परिपक्व हो रहे हैं. पिछले IPL में उन्होंने बेहतरीन कप्तानी भी की थी. उन्होंने अपनी टीम को बहुत अच्छे से मैनेज किया था. उन्होंने कठिन परिस्थियों और दबाव में अच्छा खेल दिखाया था. वह एक बहुत अच्छे क्रिकेटर बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं.'
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: अगले रविवार फिर हो सकती है भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानिए कैसे बनेगा यह समीकरण