World Cup 2023: 'अहमदाबाद में माहौल खराब था', पाकिस्तान टीम के पूर्व निदेशक ने फिर दोहराई अपनी बात; भारत-पाक मैच की है कहानी
IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान की टक्कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई थी. इस मुकाबले को लेकर पाक टीम के तत्कालीन डायरेक्टर मिकी आर्थर ने एक बार फिर BCCI पर आरोप लगाए हैं.
Mickey Arthur On IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हुई थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी थी. इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान टीम के तत्कालीन निदेशक मिकी आर्थर ने बीसीसीआई पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि ऐसा लग रहा था कि यह मैच आईसीसी नहीं बल्कि बीसीसीआई के इवेंट के तहत खेला गया. आर्थर ने इस दौरान पाकिस्तान सपोटर्स को भारत का वीजा नहीं मिलने से लेकर पाकिस्तानी गानों के न चलाए जाने जैसी कई बातें कही थी. अब एक बार फिर उन्होंने यह बातें दोहराई हैं.
मिकी आर्थर ने विजडन से बातचीत करते हुए कहा है, 'वहां किसी भी तरह का पाकिस्तान सपोर्ट नहीं होने से बेहद मुश्किलें हुई. मैदान और होटलों में फैंस से जो अतुलनीय सपोर्ट मिलता है, वही पाक टीम को आगे बढ़ाता है. वहां हमारे पास यह नहीं था. वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में खासकर खिलाड़ियों के लिए ऐसे में मुश्किल परिस्थिति होती है.'
आर्थऱ ने कहा, 'अहमदाबाद में शत्रुतापूर्ण माहौल था. हालांकि हमें ऐसा होने की आशंका पहले से थी. हमारे खिलाड़ियों को श्रेय जाता है कि उन्होंने इस बात का रोना नहीं रोया और न ही किसी चीज के लिए शिकायत की. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की. जब आपको अपने सपोटर्स न नजर आए और न ही उनकी आवाज सुनाई दे तो इसका असर तो पड़ता है.'
सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी पाक टीम
मिकी आर्थर ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक पद को छोड़ा है. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में न पहुंच पाने के बाद पाक टीम प्रबंधन में कई बदलाव हुए थे. उसी के तहत मिकी आर्थर की जगह मोहम्मद हफीज को पाक टीम का निदेशक बनाया गया था. वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस के बाद बाबर आजम की कप्तानी भी चली गई थी. उन्हें हटाकर पाकिस्तान ने तीनों फॉर्मेट में अपने अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए हैं.
यह भी पढ़ें...