कराची: पाकिस्तान के आलोचनाओं से घिरे मुख्य कोच मिकी आर्थर चाहते हैं कि लंबे समय से टेस्ट कप्तानी कर रहे मिसबाह उल हक अपना कैरियर जारी रखें लेकिन इस 42 साल बल्लेबाज के भविष्य की योजनाओं पर अटकलों का दौर जारी है.
आर्थर शारजाह, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान को टेस्ट में लगातार मिली छह हार के बाद आलोचनाओं से घिरे हैं, उन्होंने कहा कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि मिसबाह दौरे पर जाये और कुछ समय तक पाकिस्तान के लिये खेलें.
मिसबाह ऑस्ट्रेलिया में छह पारियों में केवल 76 रन ही बना सके थे और आगामी हफ्तों में उनके भविष्य पर फैसला लेने की उम्मीद है.
आर्थर ने उम्मीद जतायी कि ऑस्ट्रेलिया में भले ही जो कुछ हुआ हो वह टेस्ट क्रिकेट में खेलना जारी रखें. उन्होंने आज ‘डॉन’ अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं उम्मीद लगाये हूं कि मिसबाह दौरा करें और कुछ समय तक पाकिस्तान के लिये खेलें लेकिन यह फैसला मिसबाह ही कर सकता है. उसे खुद का आकलन करने के लिये कुछ समय की जरूरत है और मुझे पूरा भरोसा है कि जब समय आयेगा तो वह खुद ही सही फैसला करेगा. ’’