(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान बल्ले में लगाई जाएगी माइक्रोचिप
नई दिल्ली: चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून से इंग्लैंड और वेल्स में होगा. इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी आठ टीमें खुद को जीत का दावेदार बता रही हैं. टीम इंडिया ने भी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड से हुए अभ्यास मैच में अपना दम दिखा दिया है.
अब इस टूर्नामेंट के शुरू होने से ऐन पहले एक रोचक खबर सामने आई है. खबर ये है कि इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के मैचों में बल्लेबाजों के बल्ले में आईसीसी माइक्रोचिप लगाने जा रही है. माना जा रहा है कि माइक्रोचिप के इस्तेमाल के बाद क्रिकेट और भी ज्यादा रोचक हो जाएगा.
कुछ ऐसा असर होगा माइक्रोचिप का
मान लीजिए 4 जून को होने वाले मैच में पाकिस्तान का कोई तेज गेंदबाज टीम इंडिया के कप्तान को बाउंसर करता है, तो उस बाउंसर पर विराट कोहली कितनी तेजी से रिऐक्ट करते हैं अब इस चीज की जानकारी भी आपतक पहुंचेगी.
या फिर धोनी चौका लगाते हैं, तो बॉल बाउंड्री रोप तक पहुंचने में कितने सेकेंड लेती. अब इस तरह की तमाम चीजों की जानकारी भी आपतक पहुंचेगी.
कैसे होगा माइक्रोचिप का इस्तेमाल
आपको बता दें कि आईसीसी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हर टीम के तीन बल्लेबाजों के बल्ले में इस चिप को लगाएगी. अभी ये साफ नहीं है कि किसी भी टीम में वो तीन बल्लेबाज कौन होंगे जिनके बल्ले में माइक्रोचिप लगाई जाएगी.
क्रिकेट से पहले रग्बी में हुआ है इस्तेमाल
क्रिकेट से पहले भी माइक्रोचिप का इस्तेमाल हो चुका है. साल 2016 में अमेरिका की एनएफएल रग्बी लीग में भी माइक्रोचिप का इस्तेमाल हुआ था. वहां गेंद में चिप लगाई गई थी. चिप के इस्तेमाल से खेल और भी मजेदार बन गया था.