Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के अगले सीजन (2024) में इंग्लैंड की मिडिलसेक्स (Middlesex) काउंटी क्रिकेट टीम भी हिस्सा ले सकती है. इस बारे में मिडिलसेक्स और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच बातचीत जारी है. मिडिलसेक्स की टीम PSL 2023 के प्री-सीजन वार्म-अप मैचों के लिए भी पाकिस्तान का दौरा कर सकती है. हालांकि इस सीजन में वह PSL की मुख्य लीग में नजर नहीं आएगी.


मिडिलसेक्स के CEO एंड्र्यू कॉर्निश ने 'दी क्रिकेटर' के साथ बातचीत में कहा है, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विदेशी घरेलू क्रिकेट टीमों को PSL का हिस्सा बनाने का इच्छुक है. हमारी इस मामले में उनसे बातचीत हो रही है. यह बातचीत का सिलसिला बेहद सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहा है और अगले कुछ हफ्तों में स्थिति और साफ होगी.'


पाकिस्तान सुपर लीग का आठवां सीजन 13 फरवरी 2023 से शुरू हो रहा है. इस दौरान कुछ वक्त के लिए मिडिलसेक्स की खिलाड़ी पाकिस्तान आ सकते हैं. यह उनके 2024 में हिस्सा लेने की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. मिडिलसेक्स के पाकिस्तान आने पर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को भी कोई आपत्ति नहीं है.


PSL और मिडिलसेक्स दोनों के लिए फायदे का सौदा
PSL 2024 में हिस्सा लेने के लिए मिडिलसेक्स को कई रकम नहीं चुकानी होगी. उन्हें केवल अपने खिलाड़ियों के पाकिस्तान में 6 हफ्तों तक ठहरने का खर्च उठाना होगा. मिडिलसेक्स टीम के लिए भी यह एक अच्छा मौका होगा. इस काउंटी टीम के खिलाड़ियों को एशियाई विकटों पर खेलने का अनुभव हासिल होगा. उधर, पाकिस्तान सुपर लीग को इससे अपनी वर्ल्ड वाइड अप्रोच बढ़ाने में मदद मिलेगी.


मिडिलसेक्स की टीम साल 2008 में घरेलू टी20 टूर्नामेंट में चैंपियन बनी थी. इसके बाद से वह कभी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई है. पिछले सीजन में वह अपने 14 में से 10 मैच हार गई थी. ऐसे में PSL में खेलने को लेकर चल रही बातचीत इस काउंटी टीम में नई जान फूंक सकती है.


यह भी पढ़ें...


Watch: एक तरफ जीत का जश्न तो दूसरी ओर हताशा, भारत-श्रीलंका मैच की आखिरी गेंद के बाद दिखा कुछ ऐसा नजारा