Umesh Yadav: भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव बाकी काउंटी सीजन में नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज अपनी चोट से नहीं उबर पाए, इस वजह से उन्हें बाकी काउंटी सीजन से बाहर होना पड़ा है. शुक्रवार को मिडलसेक्स ने इस बात की पुष्टि की. उमेश यादव को रैडलेट में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ रॉयल लंदन कप में मिडलसेक्स के सीजन के आखिरी घरेलू मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. वहीं, इस चोटिल होने के बाद ससेक्स के खिलाफ अंतिम ग्रुप ए मैच में उमेश यादव नहीं खेल पाए थे.


मिडलसेक्स ने जारी किया बयान


अब मिडलसेक्स ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि मिडलसेक्स क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खेद है कि हमें अवगत कराया गया है कि उमेश यादव क्लब के साथ सीजन खत्म करने के लिए लंदन नहीं लौटेंगे और उन्हें मिडलसेक्स के काउंटी चैम्पियनशिप के बाकी मैचों से चोट के कारण बाहर होना पड़ेगा. वहीं, अब इस चोट के कारण उमेश यादव बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ भारत पहुंचे. उमेश यादव अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.


ग्लूस्टरशायर के खिलाफ मैच में लगी थी चोट


वहीं, भारत भारत लौटने के बाद मेडिकल टीम की निगरानी में उमेश यादव ने बैक-टू-बॉलिंग प्रोग्राम शुरू की. गौरतलब है कि काउंटी मैच में चोट के बाद भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को लीसेस्टर की यात्रा से पहले 17 सितंबर को लंदन लौटना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. दरअसल, उमेश यादव काउंटी क्रिकेट में मिडलसेक्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन चोट के कारण अब वह बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे. बताते चलें कि उमेश यादव रैडलेट में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ रॉयल लंदन कप में मिडलसेक्स के सीजन के आखिरी घरेलू मैच के दौरान चोट का शिकार हो गए थे.


ये भी पढ़ें-


Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या का बैकअप तैयार कर रहा है बीसीसीआई, लाइन में है यह खिलाड़ी


Legends League Cricket: वर्ल्ड जायंट्स ने इंडिया महाराजा को दिया 171 का लक्ष्य, पंकज सिंह ने चटकाए 5 विकेट