Mike Hesson & Sanjay Bangar: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टीम डायरेक्टर माइक हेसन और कोच संजय बांगर की छुट्टी कर दी है. बहरहाल, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नए डायरेक्टर और कोच को चुनेगी. दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि माइक हेसन और संजय बांगर के रिश्ते विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ शानदार थे, लेकिन इसके बावजूद दोनों को पद से हटाने का फैसला लिया गया है. पिछले 5 साल से माइक हेसन और संजय बांगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े थे. हालांकि, अब तक साफ नहीं है कि क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ को पद से हटाएगी या करार को आगे बढ़ाएगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यह फैसला क्यों लिया?
ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम डायरेक्टर माइक हेसन और कोच संजय बांगर पर गाज गिरी है. दरअसल, इस सीजन फॉफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही थी. बहरहाल, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नए टीम डायरेक्टर और कोच की तलाश है.
अब किस टीम के साथ जुड़ेंगे एंडी फ्लावर?
गौरतलब है कि पिछले दिनों लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एंडी फ्लावर को मुख्य कोच के पद से हटाया. अब लखनऊ सुर जाएंट्स ने एंडी फ्लावर की जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को अपने साथ जोड़ा है. इससे पहले जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ सुपर जाएंट्स के पूर्व कोच एंडी फ्लावर की कई टीमों के साथ बातचीत चल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 सीजन से पहले किसी टीम के साथ जुड़ सकते हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि एंडी फ्लावर किस टीम के साथ जुड़ते हैं.
ये भी पढ़ें-