एक्सप्लोरर
Advertisement
टीम इंडिया की रेस में शामिल माइस हेसन ने KXIP के कोच पद से दिया इस्तीफा
भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच की रेस में शामिल माइक हेसन ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है.
वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को अब नया कोच मिलने का समय आ गया है. विश्वकप 2019 में हार के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा हो गया है. साथ ही नए कोच को लेकर बहस भी तेज़ हो गई है. इसी बीच भारतीय टीम के नए कोच की रेस में शामिल माइक हेसन ने खुद को आईपीएल की अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब से अलग कर लिया है.
न्यूजीलैंड के माइक हेसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्लब किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. हेसन ने गुरुवार को ट्विटर पर क्लब से अगले होने की घेषणा की.
हेसन ने लिखा,
मैंने पंजाब फ्रेंचाइज के साथ अपने समय का काफी आनंद उठाया और मुझे कोच बनाने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. हालांकि, मुझे यह दुख रहेगा कि हमने इस साल जो काम किया उसे आगे नहीं बढ़ा पाएंगे. मुझे यकीन है कि सफलता उनसे अधिक दूर नहीं है. मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं.
वह केवल 10 महीने तक पंजाब के कोच रहे और उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब विश्व कप के बाद कई अंतर्राष्ट्रीय टीमें अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर रही हैं. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अपने मुख्य कोच का करार बढ़ाने से इंकार कर दिया जबकि भारतीय क्रिकेट टीम ने भी नए मुख्य कोच के लिए आवेदन मंगवाए हैं. भारत के लिए कोच चुनने का जिम्मा प्रशासकों की समिति को है. उन्होंने एक तीन सदस्य एडवाइज़री कमेटी बनाई है. जिसमें पूर्व विश्वविजेता कप्तान कपिल देव समेत अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी मौजूद हैं. हालांकि टीम के नए कोच के ऐलान से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि रवि शास्त्री टीम के कोच रहें तो उन्हें खुशी होगी. विराट ने कहा, 'रवि भाई के साथ हम सब का तालमेल काफी अच्छा है और इससे (अगर वह कोच बने रहते है) हम सब काफी खुश होंगे.'A message from me regarding @lionsdenkxip pic.twitter.com/xOGfEw4LBq
— Mike Hesson (@CoachHesson) August 7, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
तमिल सिनेमा
हेल्थ
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion