नई दिल्ली: नित नए आयाम छू रहे विराट कोहली की फैन फॉलोइंग में हर बढ़ते दिन के साथ इजाफा हो रहा है. इस लिस्ट में पहले से ही कई दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं. इस लिस्ट में हाल ही में दिग्गज गेंदबाज़ वसीम अकरम और जावेद मियांदाद का नाम भी शामिल हुआ था. अब इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार माइकल हसी भी जुड़ गए हैं.


इतना ही नहीं वो विराट कोहली से इस कदर प्रभावित हैं कि उन्होंने विराट को अपने ही हमवतन स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर से बेहतर करार दे दिया.


हाल ही में आइस क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए हसी ने कहा, 'मौजूदा समय में विराट कोहली, स्‍टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियम्स और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाज़ों से बेहतर हैं।


उन्होंने कहा कि 'विराट कोहली रिकॉर्ड ब्रेकिंग खिलाड़ी हैं, उन्हें हर दम नए-नए रिकॉर्ड्स बनाना पसंद है। उन्होंने इतने कम मैचों के दौरान ही अपने नाम 55 इंटरनैशनल शतक भी कर लिए हैं। विराट कोहली अगर इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे तो निश्चित ही एक दिन सभी रिकॉर्ड्स उनके नाम होंगे”।


हसी ने साल 2016 से विराट के प्रदर्शन का ज़िक्र करते हुए कहा कि वो 2016 के बाद से और बेहतर होते जा रहे है, इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में टेस्ट, वनडे और टी-20 में 50 से ज्यादा के औसत से बल्लेबाज़ी करने वाला दूसरा नहीं है.


इसीलिए रूट, स्मित और वॉर्नर जैसे वर्ल्ड क्रिकेट के इन सभी सितारों के साथ उनकी तुलना व्यर्थ है.


विराट कोहली मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज़ में 2 शतक जमा चुके हैं. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में विराट के शतकों की संख्या 34 हो गई है.