Mike Hussey On Yashasvi Jaiswal: मेलबर्न टेस्ट का चौथा दिन भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के लिए अच्छा नहीं रहा. दरअसल इस युवा खिलाड़ी ने कई कैच टपकाए. इसके बाद सोशल मीडिया पर यशस्वी जायसवाल लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. भारतीय फैंस को लगातार निशाना बना रहे हैं, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइक हसी ने यशस्वी जायसवाल का बचाव किया है. माइक हसी का मानना है कि यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को बैक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई कैच छोड़ना नहीं चाहता है. यशस्वी जायसवाल को कैच छोड़ने के बाद खुद बुरा अहसास हो रहा होगा.
'आपको दबाव का माहौल नहीं बनाना चाहिए...'
माइक हसी ने कहा कि इस समय भारतीय टीम मैनेजमेंट को यशस्वी जायसवाल का सपोर्ट करना चाहिए. खासकर, इस समय रोहित शर्मा का सपोर्ट बेहद अहम है. एक कप्तान के तौर पर आपकी प्रतिक्रिया का बड़ा असर होता है. इससे आपकी टीम ऊपर जाती है, लेकिन आपको दबाव का माहौल नहीं बनाना चाहिए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट कप्तान एलिसा हीली का मानना है कि यशस्वी जायसवाल के आत्मविश्वास को बनाकर रखना टीम इंडिया के हित में है, क्योंकि इस टेस्ट में वह बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं.
'भारतीय टीम मैनेजमेंट ऐसा माहौल तैयार करें जिसमें...'
एलिसा हीली ने कहा कि यशस्वी जायसवाल पांचवें दिन भारत के लिए ओपनिंग करेंगे. भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल से अच्छी शुरूआत की दरकार होगी. लिहाजा, इस समय जरूरी है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ऐसा माहौल तैयार करें जिसमें यशस्वी जायसवाल बेहतर महसूस कर सकें. साथ ही इस बात पर फोकस करना चाहिए कि आगे क्या चुनौतियां हैं, ना कि पिछली गलतियों को याद करें. बताते चलें कि यशस्वी जायसवाल ने चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा का आसान कैच छोड़ा. इसके बाद मार्नस लबुशेन का कैच पकड़ने में नाकाम रहे. उस समय मार्नस लबुशेन 46 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-