क्रिकेट पर कोविड 19 की मार जारी, एक और लीग रद्द हुई
कोरोना वायरस की वजह से पिछले चार महीनों में क्रिकेट से जुड़े हुए सभी बड़े टूर्नामेंट रद्द हुए हैं.
कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट टूर्नामेंट्स का लगातार रद्द होना जारी है. कोविड 19 को देखते हुए अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइज ने माइनर लीग क्रिकेट के पहले सीजन को स्थगित कर दिया है. टूर्नामेंट की शुरुआत इसी महीने होने जा रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक एमएलसी का पहला सीजन अब अगले साल खेला जाएगा. इससे पहले कोविड 19 की वजह से ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट भी रद्द हो चुका है.
हालांकि टूर्नामेंट के आयोजक इस साल भी कुछ मैचों का आयोजन करना चाहते हैं. 5 सितंबर के बाद टूर्नामेंट की टीमों के बीच कुछ मैच देखने को मिल सकता है. मैच कैसे होंगे और उनका आयोजन कहां होगा इस पर स्थिति साफ नहीं है. अगस्त के तीसरे हफ्ते में मैचों के फॉर्मेट के बारे में सारी जानकारी सामने आ सकती है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइज ड्राफ्ट में जो प्लेयर हैं उनके साथ आगे बढ़कर टीम बना सकता है. इसके लिए करीब 2 हजार खिलाड़ियों ने ऑनलाइन रजिट्रेशन करवाया है. एसीएफ ने पहले 24 टीमें बनाने की घोषणा की थी. ऐसा माना जा रहा है कि जिन खिलाड़ियों का चयन अब होगा उन्हें टीमें अगले सीजन के लिए भी अपने साथ बरकरार रख पाएंगी. अगर ऐसा होता है तो खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ तैयारी के लिए अच्छा मौका मिलेगा.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम के मालिक अगले हफ्ते अपने फैसले के बारे में जानकारी देंगे. पूरे अमेरिका में सभी 24 टीमों के लिए अब तक काफी ज्यादा एप्लिकेशन सामने आए हैं.
बता दें कि यह क्रिकेट का कोई पहला टूर्नामेंट नहीं है जो कि कोविड 19 की वजह से प्रभावित हुआ है. आईसीसी ने पिछले महीने अक्टूबर में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप को रद्द कर दिया था. पिछले चार महीनों में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड सीरीज को छोड़कर बाकी सभी प्रोग्राम रद्द हो चुके हैं. हालांकि अगले महीने क्रिकेट की सबसे पॉपुलर ट्वेंटी-ट्वेंटी लीग आईपीएल शुरू होने जा रही है.
तेज गेंदबाजों पर बरसे शोएब अख्तर, बोले- इसलिए सबका ध्यान सिर्फ पैसे की तरफ