एक्सप्लोरर
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने किया टीम का एलान, उमर अकमल और अहमद शहजाद की हुई वापसी
श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी संभावित टीम का एलान कर दिया है. टीम में उमर अकमल और अहमद शहजाद की वापसी हुई है.
![श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने किया टीम का एलान, उमर अकमल और अहमद शहजाद की हुई वापसी misbah recalls umar akmal in ahmed shehzad pakistan squad against sri lanka श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने किया टीम का एलान, उमर अकमल और अहमद शहजाद की हुई वापसी](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/09/Untitled-design-2019-09-17T082717.875.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी संभावित टीम का एलान कर दिया है. इस घरेलू सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उमर अकमल और अहमद शहजाद की वापसी हुई है.
उमर अकमल पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वह सात महीने बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी करेंगे. वहीं अहमद शहजाद की दो साल बाद टीम में वापसी होगी. शहजाद आखिरी बार साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ही अपना आखिरी वनडे मैच खेला था.
वहीं सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को संभावित खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं मिली है क्योंकि पीसीबी ने दोनों को 12 अक्टूबर तक कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने की अनुमति दी है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान अपने देश में इंटरनेशल क्रिकेट की वापसी के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से उसे सफलता नहीं मिल पा रही है. पिछले कुछ सालों में जिम्बाब्वे को छोड़कर और कोई भी बड़ी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.
आगामी घरेलू सीरीज को लेकर भी अभी अनिश्चितता बनी हुई है. श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर चिंता जताते हुए सीरीज अपना से नाम वापस ले लिया है.
घरेलू सीरीज के तय कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ 27 सितंबर से तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलना है. वनडे सीरीज के सभी मैचों का आयोजन कराची में जबकि टी-20 का आयोजन लाहौर में किया जाना है. श्रीलंका का यह दौरा 9 अक्टूबर को खत्म होगा.
हालांकि सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए आईसीसी इस सीरीज के लिए मैच अधिकारियों को नियुक्त करने से पहले एक स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकार को कराची और लाहौर भेजेगी.
संभावित टीम:
सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम (उप-कप्तान), आबिद अली, फहीम अशरफ, अहमद शहजाद, आसिफ अली, फखर जमां, हारिस सोहेल, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मुहम्मद आमिर, मुहम्मद हसनैन, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद रिजवान, शादाब खान, उमर अकमल, उस्मान शिनवारी और वहाब रियाज.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)