T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में रविवार को खेले गए भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में सूर्युकमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 40 गेंद पर ताबड़तोड़ 68 रन जड़े थे. उन्होंने यह पारी ऐसे वक्त खेली जब टीम का अन्य कोई बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. सूर्यकुमार न केवल एक छोर पर टिके रहे, बल्कि उन्होंने निडर होकर बल्लेबाजी की और फिफ्टी जड़ी. सूर्यकुमार की इस दमदार पारी पर अब सीमा पार से तारीफें आयी हैं.


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मिस्बाह उल हक ने सूर्यकुमार को मिडिल ऑर्डर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है, वहीं शोएब मलिक ने मुश्किल परिस्थितियों में भी उनके निडर होकर बल्लेबाजी करने की सराहना की है.


'मैंने इस तरह की पारी नहीं देखी'
ए-स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए मिस्बाह ने कहा, 'टी20 क्रिकेट में वह बेस्ट मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. इस तरह की परिस्थितियों में 170 के स्ट्राइक रेट से रन बनाना और वो भी ऐसी पिच व ऐसे गेंदबाजी अटैक के सामने बेहद बड़ी बात है. मैंने इस तरह की पारी नहीं देखी. उन्होंने इस तरह की प्रभावी पारी खेली है जैसे उन्हें पहले से पता हो कि गेंद किस ओर आने वाली है और वह उसे कहां हिट कर सकते हैं.'


'खेलने का अंदाज नहीं बदलते हैं सूर्या'
शोएब मलिक ने सूर्यकुमार की तारीफ में कहा, 'उनकी सफलता और नियमित प्रदर्शन का कारण यह है कि वह अपना खेल नहीं बदलते. अगर वह दो पारियों में जल्दी आउट भी हो जाते हैं तो भी वह उसी अंदाज में खेलते हैं. हां वह गेंदबाजों और परिस्थितियों का अनुमान अच्छे से लगा सकते हैं और निर्णय ले सकते हैं कि यहां कौन सा शॉट काम करेगा. वह गेंदबाजों के दिमाग के साथ भी खेल जाते हैं. वह समझ जाते हैं कि गेंदबाज कौन सी बॉल करने वाला है.'


170 की स्ट्राइक रेट से जड़े थे रन
सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े थे. दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने अपनी रन गति को धीमा नहीं होने दिया. वह लगातार प्रोटियाज गेंदबाजों पर अटैक करते रहे. यही कारण रहा कि टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 133 रन तक पहुंच पाई और दूसरी पारी में अच्छी टक्कर दे सकी. हालांकि टीम इंडिया ने यह मुकाबला आखिरी ओवर में 5 विकेट से गंवा दिया.


यह भी पढ़ें...


IND vs SA: भारत की हार से रोहित शर्मा हुए निराश, बताया कहां हुई टीम से चूक


IND vs SA T20 WC: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार, मैच में बने ये शानदार रिकॉर्ड्स