पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को जल्द से जल्द मैदान पर देखना चाहते हैं. मिस्बाह को लगता है कि 16 साल का ये क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और वहां की पिच पर धमाकेदार प्रदर्शन कर सकता है. वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने मिस्बाह के हवाले से लिखा है, "हम चाहते हैं कि वह ऑस्ट्रेलियाई हालात में गेंदबाजी करें. वहां के हालात उनकी मदद करेगा. हर कोई उन्हें लेकर रोमांचित है और हम भी देखना चाहते हैं कि वह आस्ट्रेलियाई हालात में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं."


शाह को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तानी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच अगले महीने गाबा में खेला जाएगा.



मिस्बाह ने आगे कहा कि नसीम के पास जो तेजी है उससे वो सबको चौंका सकते हैं. ऐसा तभी मुमकिन होगा जब वो सही जगह पर गेंद डालेंगे. शाह अभी 16 साल के हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह टेस्ट इतिहास में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे. टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.

बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने पिछले 6 दशक से ऑस्ट्रेलिया में अभी तक एक भी सीरीज नहीं जीती है. इससे पहले वाले दौरे में भी ऑस्ट्रेलिया ने टीम को 3-0 से मात दी थी. हालांकि मिस्बाह को इस बार के दौरे से पूरी उम्मीद है.