Pakistan Team: मिस्बाह उल हक ने खोले बंद कमरे में हुई मीटिंग के राज, बाबर आजम पर लगाए गंभीर आरोप
Misbah Ul Haq: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने टीम की सीक्रेट मीटिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे कोच और कप्तान ने उनकी बात नहीं मानी.
![Pakistan Team: मिस्बाह उल हक ने खोले बंद कमरे में हुई मीटिंग के राज, बाबर आजम पर लगाए गंभीर आरोप Misbah Ul Haq discloses secret of Pakistan cricket team's meeting about Babar Azam and Mickey Arthur Pakistan Team: मिस्बाह उल हक ने खोले बंद कमरे में हुई मीटिंग के राज, बाबर आजम पर लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/12/93b1f0ad6cfc43e5b2aa2c389123df801699797077711582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Misbah Ul Haq On Pakistan Team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर बड़ा खुलासा हुआ है. टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने बंद कमरे में हुई मीटिंग को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया, जिसमें उन्होंने टीम के कप्तान बाबर आज़म और कोच मिकी ऑर्थर पर गंभीर आरोप लगाए. मिस्बाह ने कहा कि कप्तान और कोच ने उनकी सलाह को नज़रअंदाज़ करते हुए मज़ाक बनाया.
मिस्बाह ने स्थानीय चैनल से बात करते हुए कहा, “स्पिन बॉलिंग अहम मुद्दा था. खराब फॉर्म से गुज़र रहे स्पिन डिपार्टमेंट को ठीक करने के तरीके तलाश करने थे. इससे पहले एशिया कप में भी शादाब और नवाज़ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. जब आप वर्ल्ड कप के लिए जा रहे थे और चीज़ें आपके कंट्रोल में थी, तो आपको एक और स्पिनर रखना चाहिए था.”
टूर्नामेंट में सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी पाकिस्तान
पाकिस्तान टूर्नामेंट के 9 लीग मैचों में से सिर्फ 4 में ही जीत दर्ज कर सकी. 4 जीत के साथ बाबर की अगुवाई वाली पाकिस्तान को प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट खत्म करना पड़ा. टीम ने आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ गंवाया, जिसके बाद टीम आधिकारिक तौर पर बाहर हुई. पाकिस्तान के बाहर होने के बाद न्यूज़ीलैंड चौथी सेमीफाइनलिस्ट बनी थी.
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की थी. टीम ने शुरुआती दो मुकाबलों में नीदरलैंड्स को 81 रनों से और श्रीलंका 6 विकेट को हराया था. इसके बाद टीम ने भारत के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला 7 विकेट से गंवा दिया और फिर ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार मैच गंवाए. हालांकि टीम ने अगले मैचों में बांग्लादेश को 7 विकेट से और न्यूज़ीलैंड को 21 (DLS नियम के तहत) रनों से हराकर वापसी करना चाही, लेकिन खराब नेट रनरेट ने उनका साथ नहीं दिया और फिर टीम ने आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ गंवा दिया.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)