पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है. इसके साथ ही टीम के चीफ सलेक्टर की जिम्मेदारी भी मुख्य कोच मिस्बाह उल हक को ही सौंपी गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज़ जारी कर इसका ऐलान किया कि मिस्बाह को टीम के साथ तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है.

प्रेस रिलीज़ के जरिए ये भी बताया कि मिस्बाह उल हक पाकिस्तान टीम का कोच चुनने वाले सभी पांच सदस्यों की पहली प्राथमिकता थे. मिस्बाह के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के पूर्व कप्तान और कोच वकार यूनुस को भी एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. वकार बतौर गेंदबाज़ी कोच टीम के साथ तीन साल तक जुड़े रहेंगे.

मिस्बाह उल हक के लिए अब पहली चुनौती श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ है. जिसमें उन्हें तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. ये सीरीज़ 27 सितम्बर से 9 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी.

जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नज़रिये से इन दोनों दिग्गज़ों का टीम के साथ टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में होगा. जहां पर ये लोग ब्रिसबेल और एडिलेड में नवंबर से दिसम्बर की शुरुआत में टेस्ट मैच खेलेंगे.

ऐसा नहीं है कि मिस्बाह और वकार की जोड़ी पहली बार एक साथ काम कर रही है, ये दोनों दिग्गज इससे पहले भी साल 2014 से 2016 के बीच एक साथ काम कर चुके हैं. उस दौरान मिस्बाह पाकिस्तान टीम के कप्तान थे, जबकि वकार हेड कोच.

मिस्बाह ने साल 2017 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने इस अहम जिम्मेदारी के मिलने पर कहा, ''पाकिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ दिग्गज़ो के साथ पाकिस्तान टीम को कोच करना मेरे लिए बेहद खास है. ये मेरे लिए सम्मान और उससे भी बड़ी चीज़ है, हमारे लिए ये एक बड़ी जिम्मेदारी है.''

इसके साथ ही मिस्बाह ने कहा, ''मैं जानता हूं कि हमसे बहुत अधिक उम्मीदे हैं, लेकिन मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं, अगर ऐसा नहीं होता तो फिर मैं अपना नाम ही पाकिस्तान क्रिकेट के इस मुश्किल पद के लिए नहीं देता.''

इसके साथ ही मिस्बाह ने ये भी कहा कि हमारे पास कई युवा और टैलेंटिड क्रिकेटर्स हैं. जिनकी मदद करना चाहता हूं जिससे की वो और समझदारी और बिना डरे क्रिकेट खेल सकें.

मिस्बाह ने इसी बात में आगे जोड़ते हुए कहा, ''वकार और मैंने टीम को लेकर बहुत सी चीज़ें और प्लान तैयार किए हैं, और हम कई चीज़ों पर सहमत भी हुए हैं. जिसमें किस खिलाड़ी की क्या भूमिका होगी और क्या जिम्मेदारी होगी और कैसे चीज़ों को आगे बढ़ाया जाएगा.''