पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान टीम को सलाह दी है कि वो सिर्फ बाबर आजम पर निर्भर न रहें बल्कि वो भी टीम के लिए प्रदर्शन करें. हेड कोच का ये बयान कल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार के बाद आया है. पाकिस्तान इस सीरीज के दोनों मैच 64 और 35 रनों से हार चुका है. अब तीसरा टी20 लाहौर में खेला जाएगा जहां टीम को अपने खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं.
मिस्बाह ने कहा कि, '' हम टी20 में नंबर वन हैं लेकिन अगर आप थोड़ा और अंदर झाकेंगे तो आपको सिर्फ बाबर आजम के रन नजर आएंगे. उन्होंने दो मुकाबलों में कोई रन नहीं बनाए और हमारी सच्चाई सामने आ गई. हमें ये सबकुछ ठीक करने की जरूरत है. हमें 6 मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की जरूरत है न की एक.''
'' अगर आपके पास मिडल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर में पॉवरफुल बल्लेबाज नहीं हैं तो आप कुछ नहीं कर सकते. अगर आप विकेट नहीं ले सकते और अंतिम ओवरों में अच्छी तरह से मैच खत्म नहीं कर सकते तो आप संघर्ष करेंगे. और मुझे लगता है कि हम हर डिपार्टमेंट में फेल हुए हैं.''
उन्होंने आगे कहा कि, '' इस मुकाबले ने हमारी आंखें खोल दी हैं. हमारे मजबूत हिस्से काम नहीं आए. हमें दूसरे खिलाड़ियों का ऑप्शन रखना होगा. हम एक या दो बल्लेबाजों पर निर्भर नहीं हो सकते.''
बता दें कि कल के मैच में टीम का टॉप ऑर्डर और मिडल ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा. इस दौरान एक भी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाया और अंत में टीम दूसरा टी20 हार गई जिससे श्रीलंका ने सीरीज पर कब्जा कर लिया.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के हेड कोच ने बताया ये कारण
ABP News Bureau
Updated at:
08 Oct 2019 03:44 PM (IST)
सीरीज में मिली हार के बाद टीम के हेड कोच ने कहा कि आप किसी एक बल्लेबाज पर निर्भर नहीं हो सकते. टीम का टॉप ऑर्डर और मि़डल ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -