ICC ODI WC 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच होगा वर्ल्ड कप फाइनल, पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी
ODI World Cup 2023: इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में सभी की नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर भी रहेंगी. दोनों ही टीमें खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.
![ICC ODI WC 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच होगा वर्ल्ड कप फाइनल, पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी Misbah Ul Haq Predicts the 2023 World Cup Final will be between India vs Pakistan ICC ODI WC 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच होगा वर्ल्ड कप फाइनल, पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/e060e172b25ebffc195526b836317a571686718056358786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Pakistan, ODI WC 2023: इस साल के आखिर में भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब लगभग 4 महीने से भी कम का समय बचा है. घरेलू जमीन पर भारतीय टीम का पलड़ा जहां भारी बताया जा रहा है. वहीं पाकिस्तान टीम के भी बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी उम्मीद है. इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने एक बड़ी भविष्यवाणी अभी से इस वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कर दी है.
मिस्बाह उल हक ने एक निजी चैनल को दिए बयान में आगामी वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच में फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है. पूर्व पाक कप्तान ने अपने बयान में यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास इस बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का काफी सुनहरा मौका है.
साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करने वाले मिस्बाह ने कहा कि पाकिस्तान के पास इस साल भारत में वर्ल्ड कप जीतने का एक शानदार मौका है. हमारे 3 बल्लेबाज इस समय मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं. गेंदबाजी में भी हमारे पास काफी अच्छे विकल्प मौजूद हैं. सिर्फ हमें सही रणनीति के साथ खेलना होगा और एक बेहतर टीम वर्ल्ड कप के लिए भेजनी होगी.
5 अक्टूबर से हो सकती है वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत
भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने की उम्मीद है. हालांकि अभी आधिकारिक शेड्यूल का एलान होना बाकी है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने सभी मुकाबले वर्ल्ड कप में कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में खेलने पर सहमति दी है. वहीं भारत पर पाकिस्तान के बीच में महामुकाबला 15 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)