पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता प्रमुख मिस्बाह उल हक दोयम दर्जे की श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में टीम के प्रदर्शन से काफी नाखुश हैं. इसके साथ ही टीम के दिग्गज ने अपना बचाव करते हुए भी अहम बयान दिया है.
श्रीलंका ने ओशादा फनार्डो (नाबाद 78) के बाद मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज बने वानिंदु हसरंगा के तीन विकेटों की मदद से श्रीलंका ने यहां गद्याफी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए तीसरे टी-20 मैच में दुनिया की नंबर एक टीम पाकिस्तान को 13 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली.
क्रिकबज ने मिस्बाह के हवाले से लिखा, "उन्होंने हमें खेल के सभी विभागों में हरा दिया. श्रीलंका ने हमें एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी. यह काफी निराशाजनक है और हम बहुत खराब खेले, लेकिन इसी टीम ने हमें नंबर वन बनाया था."
मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता दोनों पदों पर काबिज मिस्बाह ने खुद का बचाव करते हुए कहा, "यदि आप मुझे दोषी मानते हैं तो मैं दस दिन पहले ही आया हूं."
इतना ही नहीं इसके आगे टीम के नवनियुक्त कोच मिस्बाह उल हक ने अपना बचाव भी किया.
उन्होंने आगे कहा कि ''यदि आप मुझे दोषी मानते हैं तो मैं दस दिन पहले ही आया हूं.'' टीम की 3-0 से करारी शिकस्त के बाद टीम के कोच के इस बयान से ये साफ है कि अभी उन्हें टीम के प्रदर्शन को सुधारने के लिए और अधिक समय चाहिए.
PAK vs SL: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर बोले मिस्बाह, 'टीम बहुत खराब खेली'
ABP News Bureau
Updated at:
11 Oct 2019 11:09 AM (IST)
PAK vs SL: मिस्बाह उल हक दोयम दर्जे की श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में टीम के प्रदर्शन से काफी नाखुश हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -