Viacom18 को IPL डिजिटल राइट्स मिलने पर नीता अंबानी बोलीं- लीग को दुनिया के हर क्रिकेट प्रेमी तक पहुंचाना हमारा मिशन
IPL Media Rights: bcci को मीडिया अधिकार की नीलामी से 48390 करोड़ की कमाई हुई है. टीवी और डिजिटल राइट्स अलग-अलग कंपनी को मिले हैं. Star Sports ने IPL के टीवी और Viacom18 समूह ने डिजिटल राइट्स जीते हैं.
IPL Media Rights 2023-27: आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की निदेशक नीता अंबानी ने कहा कि 'दुनिया के हर हिस्से में क्रिकेट फैंस के लिए आईपीएल ले जाना हमारा मिशन है.' आईपीएल के 2023 से 2027 साइकिल के लिए सभी कैटेगरी की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस बार BCCI ने चार ग्रुप में मीडिया अधिकार बेचने का फैसला किया था. पहला ग्रुप भारत में टीवी मीडिया अधिकार का था और इसके लिए 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है. दूसरा ग्रुप ओटीटी प्लेफॉर्म पर टेलीकास्ट राइट का था और इसके लिए 20,500 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है. तीसरा ग्रुप स्पेशल कैटेगरी के मैच के लिए था जिसके लिए 3,258 करोड़ रुपये की बोली लगी है, वहीं चौथा ग्रुप विदेशी ब्रॉडकॉस्ट राइट्स के लिए था जिसके लिए 1,057 करोड़ रुपये की बोली लगी है.
बीसीसीआई की इतनी कमाई हुई
बीसीसीआई को मीडिया अधिकार की नीलामी के जरिए 48390 करोड़ की कमाई हुई है. टीवी और डिजिटल राइट्स अलग-अलग कंपनी को मिले हैं. Star Sports ने आईपीएल के टीवी और Viacom18 समूह ने डिजिटल राइट्स जीते हैं. वहीं Viacom18 स्पेशल कैटेगरी राइट्स और Viacom18 एंव टाइम्स इंटरनेट ने विदेशी मीडिया राइट्स खरीदे हैं.
नीता अंबानी ने कही ये बात
नीता अंबानी ने बुधवार को वायकॉम18 की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार कहा कि खेल हमारा मनोरंजन करते हैं, हमें प्रेरित करते हैं और हमें एक साथ लाते हैं. क्रिकेट और आईपीएल सर्वश्रेष्ठ खेल और भारत के सर्वश्रेष्ठ का प्रतिनिधित्व करते हैं. यही कारण है कि हमें इस महान खेल और इस अद्भुत लीग के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करने पर गर्व है. लीग को दुनिया के हर क्रिकेट प्रेमी तक पहुंचाना हमारा मिशन है.
ये भी पढ़ें...
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे KL Rahul? फिटनेस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट