How To Make Fantasy Team: क्या आप भी फैंटसी टीम बनाते हैं? दरअसल, वैसे तो फैंटसी टीम में खिलाड़ियों का प्रदर्शन आपकी किस्मत पर निर्भर करता है, लेकिन कुछ टिप्स आपकी चुनी हुई टीम को बेहतर बना सकता है. आज गुवाहाटी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. बहरहाल, हम आपको बताएंगे कि फैंटसी टीम बनाते वक्त क्या नहीं करना चाहिए, साथ ही किन-किन बातों को जेहन में रखना चाहिए.


किसी खिलाड़ी का फैंटसी टीम में चयन कैसे करें?


फैंटसी टीम बनाते वक्त अपने दिल के बजाय दिमाग को तवज्जो दें. खासकर, किसी खिलाड़ी को चुनते समय मौजूदा फॉर्म, पिछला रिकॉर्ड, वेन्यू और विपक्षी टीम के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालें. इसके बाद अपनी फैंटसी टीम चुने. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी टीम के बेहतर बनने के आसार बढ़ जाते हैं.


पिच और हालात को जानने की कोशिश करें?


दरअसल, क्रिकेट एकमात्र खेल है, जो अलग-अलग हालात में खेले जाते हैं. मसलन, फैंटसी टीम चुनते वक्त हालात का ठीक से पढ़ना जरूरी हो जाता है. उदाहरण के तौर पर अगर आपने अपनी टीम में 3 स्पिनरों को शामिल किया है, इस टीम के साथ आप नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी उतरते हैं तो आप लीडरबोर्ड में खुद को सबसे नीचे पाएंगे. पिच और हालात के मुताबिक खिलाड़ियों का चयन बेहद जरूरी है.


नियम को बेहतर तरह से समझें...


तकरीबन हर फैंटसी एक के नियम अलग-अलग होते हैं, यानि प्वॉइंट्स सिस्टम अलग होते हैं. आप सबसे ये जानें कि किस प्वॉइंट्स के लिए किस चीज को आधार बनाया जाता है. जैसे गेंदबाजी में अगर आपके चुने हुए गेंदबाज ने मेडन ओवर डाला तो कितने प्वॉइंट्स मिलेंगे? इसके अलावा उस संबंधित एप को बेहतर तरह से जानने की कोशिश करें.


ये भी पढ़ें-


Suryakumar Yadav: 'यहां कोई दूसरा यूनिवर्स बॉस नहीं...', सूर्यकुमार यादव को लेकर ऐसा क्यों बोल गए क्रिस गेल?


IPL 2024 Auction: ऑक्शन से पहले रिलीज प्लेयर्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, स्टोक्स से लेकर आर्चर-हेजलवुड का नाम शामिल