Video: बीच मैच में यूसुफ पठान और मिचेल जॉनसन के बीच हुई तीखी बहस, हाथापाई की आई नौबत, देखें यहां
Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भिलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच क्वालिफायर मैच खेला गया. इस मैच में मिचेल जॉनसन और यूसुफ पठान के बीच में धक्का-मुक्की देखने को मिली.
![Video: बीच मैच में यूसुफ पठान और मिचेल जॉनसन के बीच हुई तीखी बहस, हाथापाई की आई नौबत, देखें यहां Mitchell Johnson and Yusuf Pathan fight in legends League Cricket's qualifier match India capitals vs Bhilwara Kings Video: बीच मैच में यूसुफ पठान और मिचेल जॉनसन के बीच हुई तीखी बहस, हाथापाई की आई नौबत, देखें यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/1affe8fd02236513240ef51c71e308a51664783312527398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yusuf Pathan and Mitchell Johnson Fight: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में 2 अक्टूबर, रविवार को इंडिया कैपिटल्स और भिलवाड़ा किंग्स के बीच क्वालीफायर मैच खेला गया. इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने 4 विकटों से जीत हासिल की. दोनों ही टीमों की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली. इस मैच में दोनों ही टीमों ने 200 रनों का आकड़ा पार किया.
मैच में जिस तरह से बल्लेबाज़ी में गर्मा-गर्मी देखने को मिली, वैसे ही मैदान पर खिलाड़ियों के बीच भी काफी गर्म माहौल देखने को मिला. भिलवाड़ा किंग्स के यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और इंडिया कैपिटल्स के मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) के बीच बीच मैदान पर कहासुनी देखने को मिली. दोनों की इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि दोनों खिलाड़ियों के बीच ज़बरदस्त गर्मा-गर्मी देखने को मिली. बात यहां तक आ गई थी कि फील्ड पर मौजूद अंपायर्स और बाकी खिलाड़ियों को बचाव के लिए आना पड़ गया. मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने इस बीच यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को धक्का दे दिया. दोनों के बीच ये कहासुनी तब हुई, जब इंडिया कैपिटल्स के गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन पारी का 19वां ओवर फेंकने आए.
#ICYMI: Things got really heated in @llct20 between Yusuf Pathan and Mitchell Johnson. 🔥 pic.twitter.com/4EnwxlOg5P
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) October 2, 2022
जॉनसन पर लग सकता है बैन
रिपोर्ट्स के मुताबित मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) के उपर उनकी इस हरकत के लिए एक मैच का बैन लगाया जा सकता है. क्योंकि मिचेल जॉनसन बीच मैदान पर हाथापाई करने लगे थे. उनकी ये हरकत आईसीसी के नियमों के बिल्कुल विपरीत थी. बताया जा रहा है कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आयोजक जॉनसन की इस हरतक से बिल्कुल खुश नहीं हैं.
मैच का क्या रहा हाल
उल्लेखनिय है, इस मैच को इंडिया कैपिटल्स ने 4 विकटों से जीत लिया. पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी भिलवाड़ा किंग्स ने पहली पारी में 20 ओवरों में 5 नुकसान पर 226 रन बनाए. बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी इंडियन कैपिटल्स ने इस स्कोर को 19.3 में ही चेज कर लिया. इस मैच यूसुफ पठान ने 24 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. वहीं, मिचेल जॉनसन ने 4 ओवरों में 51 रन लुटा कर 2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें:
IND vs SA ODI Series: टीम इंडिया में चयन के बाद भावुक हुए मुकेश कुमार, बोले- अगर पापा होते तो...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)