Mitchell Johnson on Indian Squad: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में इंडिया कैपिटल्स के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने लखनऊ में एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान जॉनसन ने भारत की विश्व कप टीम, ऑस्ट्रेलिया के नए वनडे कप्तान और लीजेंड्स लीग में खेलने को लेकर बड़ी बात कही है.


शमी को टीम में न लेना बड़ी गलती- जॉनसन


एबीपी न्यूज से खास बातचीत में मिचेल जॉनसन ने भारत की टी20 विश्व कप टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. मिचेल जॉनसन ने कहा, "भारतीय टीम में एक एकस्ट्रा तेज गेंदबाज होना चाहिए था. जॉनसन ने आगे कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मेन टीम में लेना चाहिएथा. उन्हें स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में रखा गया है. यह एक बड़ी गलती हो सकती है."


'ऑस्ट्रेलिया की कंडीशंस को देखते हुए तीन स्पिनर्स को चुनना सही फैसला नहीं'


जॉनसन ने आगे कहा, "भारत के सेलेक्टर्स ने अपने हिसाब से एक बैलेंस टीम चुनी होगी. पर टीम में तीन स्पिनर को जगह देना मेरे ख्याल से बहुत अच्छा ऑप्शन नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में स्पिनरों को ज्यादा टर्न नहीं मिलने वाला है. वहां की पिचों पर एकस्ट्रा बाउंस मिलेगा. ऐसे में टीम में एक एक्सट्रा तेज गेंदबाज होना चाहिए था."


ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान को लेकर बताई अपनी पसंद


वहीं ऑस्ट्रेलिया के नए वनडे कप्तान को लेकर भी मिचेल जॉनसन ने एबीपी न्यूज से बातचीत की. उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के पास बहुत सारे ऑप्शन नहीं हैं. मिचेल मार्श की पिछले कुछ समय से काफी चर्चा हो रही है. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना पसंद करेंगे."


वहीं डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को कप्तानी दिए जाने के कयासों पर मिचेल जॉनसन ने कहा कि इन दोनों में से किसी को कप्तान नहीं होना चाहिए. वह टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं. उन्हें पहले की तरह टीम का मार्गदर्शन करना चाहिए. वह दोनों अपने करियर के आखिरी पड़ाव में हैं, ऐसे में उन्हें कप्तानी नहीं देनी चाहिए. जॉनसन ने ट्रैविस हेड को भी एक ऑप्शन बताया पर उन्होंने कहा कि उनका निरंतर प्रदर्शन न करना एक बड़ी समस्या है.


इंडिया कैपिटल्स और लीजेंड्स लीग को लेकर जॉनसन ने कही ये बात


इंडिया कैपिटल्स की टीम में अपने रोल और लीजेंड्स लीग की तैयारी को लेकर मिचेल जॉनसन ने कहा, "यह काफी मजेदार था. हालांकि कुछ कठिन वक्त भी रहे. जैसे 6-7 हफ्तों की ट्रेनिंग पर नेट्स में अपने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ आकर अच्छा लगा. एक गेंदबाज के तौर पर खुद को सेल्फ रेडी रखना काफी मुश्किल होता है, वो भी तब जब आप लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे हों. मैंने अपना आखिरी प्रोफेशनल मुकाबला साल 2018 में खेला था. उसके बाद मैने एक चैरिटी मैच खेला था."


क्या लीजेंड्स लीग में भी अपने पुराने अग्रेशन के साथ गेंदबाजी करेंगे? इस सवाल के जवाब में जॉनसन ने कहा, "वह दिन चले गए हैं. मैं इंडिया कैपिटल्स के साथ खेल रहा हूं, मैं गेंद को ज्यादा स्विंग कराने और बीच में कभी-कभी एक या दो शॉट गेंद डालने की कोशिश करता हूं. मैं यहां हर मैच का भरपूर लुत्फ उठाना चाहता हूं. मैं यहां रिटायर खिलाड़ियों के साथ खेलकर मैच का पूरा आनंद लेना चाहता हूं."


यह भी पढ़ें:


World Wrestling Championship: विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बजरंग पुनिया ने जीता ब्रॉन्ज, अपने नाम किया खास रिकार्ड


IND vs AUS: '71 शतक लगाना मज़ाक नहीं, विराट एक योद्धा है...', कोहली को लेकर आरोन फिंच ने दिया बड़ा बयान