Legends League Cricket, Season-2: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन में चार और पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने शामिल होने की पुष्टि की है. इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल, स्पिनर प्रज्ञान ओझा, रतिंदर सोढ़ी और अशोक डिंडा शामिल हैं. इन चार भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज रह मिचेल जॉन्सन भी इस बार लीग का हिस्सा लेंगे.


लीजेंड्स क्रिकेट लीग इस साल जनवरी में शुरू हुई थी. यह लीग पूर्व क्रिकेटरों की लीग है, जिसमें क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. पहले सीजन में इसमें तीन टीमों ने हिस्सा लिया था. एक टीम में भारत के पूर्व खिलाड़ी थे तो दूसरी टीमे में पाकिस्तान, श्रीलंका के खिलाड़ियों को शामिल किया गया था. तीसरी टीम में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड समेत बाकी विश्व के पूर्व क्रिकेटर शामिल थे.


लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सत्र सितंबर 2022 में शुरू होगा. इस बार यहां चार टीमें हिस्सा लेंगी और 100 से ज्यादा खिलाड़ी भागीदारी करेंगे. हाल ही में हरभजन सिंह और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ईयोन मोर्गन ने इस लीग से जुड़ने की हामी भरी है. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लैंडल सिमंस और दिनेश रामदीन भी इस सीजन के लिये खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल हो चुके हैं.


इनके अलावा अलावा इरफान पठान, युसूफ पठान, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली जैसे खिलाड़ी भी इसमें शामिल रहेंगे. ये खिलाड़ी पहले सीजन में भी खेलते नजर आए थे. श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी इस लीग का हिस्सा होंगे.


यह भी पढ़ें..


Virat Kohli: कैसे अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल कर सकते हैं विराट? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया यह फंडा


Sourav Ganguly ने याद की 20 साल पुरानी ऐतिहासिक जीत, बताया लॉर्ड्स में क्यों उतारी थी शर्ट