Australian Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दो बड़े खिलाड़ी मिचेल जॉनसन और डेविड वॉर्नर के बीच एक विवाद शुरू हो गया है. मिचेल जॉनसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और डेविड वॉर्नर संन्यास लेने वाले हैं. वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेलने जा रहे हैं, और इसी बात पर मिचेल जॉनसन ने विवाद की शुरुआत की थी, लेकिन अब उन्होंने कुछ पुराने बातों के खुलासे किए हैं.
कब शुरू हुई जॉनसन और वॉर्नर की लड़ाई?
मिचेल जॉनसन ने दो दिन पहले अपने एक कॉलम के जरिए डेविड वॉर्नर पर जमकर हमला बोला था कि और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से सवाल किया था कि टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करने वाले ओपनर बल्लेबाज, और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कैंडल करने वाले खिलाड़ी को हीरो जैसी विदाई क्यों दी जा रही है? जॉनसन के इस बात से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में एक नया विवाद खड़ा हो गया. सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने मिचेल जॉनसन की आलोचना की, जिसके बाद जॉनसन ने कुछ नए खुलासे किए हैं.
जॉनसन ने बताया कि, "मैं अगर अपने कॉलम में कोई आर्टिकल लिखता हूं, तो हमेशा कोशिश करता हूं कि बाद में इसका बचाव करने के लिए तैयार रहूं. मेरे लिए यह आर्टिकल लिखना काफी मुश्किल था, और मुझे यह भी पता था कि इससे लोगों का ध्यान आकर्षित होगा, लेकिन यह मेरी एक राय थी, सिर्फ एक राय. लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया है, और उन्हें लगता है कि इसका एक निजी पक्ष भी होगा, जो कि सच में है भी."
वॉर्नर ने किया था एक बुरा मैसेज
इसके आगे जॉनसन ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि, "कुछ वक्त पहले डेव (डेविड वॉर्नर) ने मुझे एक मैसेज किया था, जो कि काफी निजी, बुरा और निराशाजनत था. उनका वह मैसेज इतना बुरा था कि मैं बता तक नहीं सकता, लेकिन इस बारे में मैंने वॉर्नर को कॉल करके बात करने की कोशिश की थी. इस मैसेज से पहले तक हमारे रिश्ते ज्यादा बुरे नहीं थे, जितने कि उस मैसेज के बाद से हो गए हैं. उसी मैसेज ने मुझे यह आर्टिकल लिखने के लिए प्रेरित किया. उस मैसेज में वॉर्नर ने मुझे जो कुछ भी कहा था, मैं वो किसी से नहीं कहूंगा, लेकिन अब वॉर्नर पर है कि वो मुझसे इस मामले के बारे में बात करते हैं या नहीं. अगर वो मुझसे बात करेंगे, तो मैं तैयार हूं."