Mitchell Johnson: डेविड वॉर्नर से पंगा लेना मिचेल जॉनसन को पड़ा भारी! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा एक्शन
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए मिचेल जॉनसन के अलावा मर्व ह्यूज, वसीम अकरम और मार्क टेलर को चुना गया था, लेकिन अब मिचेल जॉनसन कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
![Mitchell Johnson: डेविड वॉर्नर से पंगा लेना मिचेल जॉनसन को पड़ा भारी! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा एक्शन Mitchell Johnson Sacked From Pakistan vs Australia Commentary Role Amid David Warner Row sports news Mitchell Johnson: डेविड वॉर्नर से पंगा लेना मिचेल जॉनसन को पड़ा भारी! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/f361c15557231e6523d1531a697ecd861701864212362428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
David Warner vs Mitchell Johnson: पिछले दिनों मिचेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर पर जमकर निशाना साधा था. जिसके बाद डेविड वॉर्नर के मैनेजर ने पूर्व तेज गेंदबाज पर पलटवार किया. इसके अलावा उस्मान ख्वाजा जैसे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का बचाव किया था. इससे पहले मिचेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर के अलावा चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली को आड़े हाथों लिया था. बहरहाल, अब मिचेल जॉनसन को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिचेल जॉनसन को ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान सीरीज के लिए कमेंट्री टीम से हटा दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान सीरीज में कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं होंगे मिचेल जॉनसन
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए मिचेल जॉनसन के अलावा मर्व ह्यूज, वसीम अकरम और मार्क टेलर को चुना गया था, लेकिन अब मिचेल जॉनसन कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, इससे संबंधित एक लिस्ट जारी की गई है, इस लिस्ट में मर्व ह्यूज, वसीम अकरम और मार्क टेलर का नाम है, लेकिन मिचेल जॉनसन नहीं हैं. पिछले दिनों मिचेल जॉनसन ने कहा था कि जिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया का नाम खराब किया, अब उसी खिलाड़ी को हीरो की तरह विदाई देने का काम किया जा रहा है. डेविड वार्नर बॉल टेम्परिंग में प्रमुख साजिशकर्ता था.
'डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ मेरे लिए हीरो हैं'
इसके बाद उस्मान ख्वाजा का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ मेरे लिए हीरो हैं. दोनों तकरीबन 1 साल तक क्रिकेट से दूर रहे. उन्होंने जो गुनाह किया, उसकी सजा मिली. कोई परफेक्ट नहीं है, मिचेल जॉनसन परफेक्ट नहीं हैं. ना तो डेविड वॉर्नर परफेक्ट हैं, ना ही स्टीव स्मिथ. उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट के लिए जो किया, उसे सकारात्मक तौर पर देखना चाहिए. मिचेल जॉनसन का यह कहना कि डेविड वॉर्नर और सैंडपेपर स्कैंडल में शामिल कोई शख्स हीरो नहीं है, मैं इससे इत्तेफाक नहीं रखता हूं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)