नई दिल्ली: अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों के मन खौफ पैदा करने वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज मिचेल जॉनसन को सिर में गंभीर चोट लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित जॉनसन को जिम में वर्कआउट के दौरान चोट लगी और उन्हें 16 टांके लगे हैं.


जॉनसन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर इस बात की जानकारी भी दी है. हालांकि जॉनसन ने लिखा है कि वो पूरी तरह से ठीक है और जल्द ही वह स्वस्थ्य हो जाएंगें.






36 साल के जॉनसन को इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. केकेआर ने जॉनसन को उनके बेस प्राइज 2 कोरड़ रुपए में खरीदा है. ऐसे में केकेआर की टीम चाहेगी की जॉनसन जल्दी से ठीक होकर मैदान पर वापसी करे. आईपीएल सीजन-11 की शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है. जॉनसन पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे.


बांए हाथ का यह तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट, 153 वनडे और 30 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में जॉनसन ने 3.33 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 313 विकेट लिए हैं. टेस्ट में जॉनसन ने 12 बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है.


वहीं वनडे क्रिकेट के में 4.83 की इकॉनमी रेट से जॉनसन के नाम 239 विकेट हैं जबकि टी-20 क्रिकेट में जॉनसन के नाम 38 विकेट दर्ज है.