Johnson on Warner: मिचेल जॉनसन का डेविड वॉर्नर पर हमला, 'ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कैंडल करने वाले को हीरो जैसी विदाई क्यों'
Mitchell Jonshon vs David Warner: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मिचेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर पर कुछ तीखे हमले किए हैं. उन्होंने कहा स्कैंडल करने वाले को हीरो जैसी विदाई क्यों मिल रही है.
![Johnson on Warner: मिचेल जॉनसन का डेविड वॉर्नर पर हमला, 'ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कैंडल करने वाले को हीरो जैसी विदाई क्यों' Mitchell Jonshon attack on David Warner Retirement Series selection for Australia vs Pakistan Test Series Johnson on Warner: मिचेल जॉनसन का डेविड वॉर्नर पर हमला, 'ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कैंडल करने वाले को हीरो जैसी विदाई क्यों'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/4912c088821ca2d1962ea718afd05a6f1701597968337344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mitchell Jonshon on David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित किए जा रहे विदाई समारोह पर सवाल उठाए हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने इस टेस्ट सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर को भी स्क्वॉड में चुना है, जबकि उनका हालिया टेस्ट फॉर्म अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने इस टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान किया है, इसलिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें अपने इस आखिरी सीरीज में खेलने का मौका दिया है.
वॉर्नर को मिली विदाई सीरीज पर जॉनसन ने उठाए सवाल
डेविड वॉर्नर को दिए जा रहे इस स्पेशल ट्रीटमेंट से बाएं हाथ के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन बिल्कुल कुछ नहीं है. उन्होंने अपने कॉलम में लिखा है कि, जिस खिलाड़ी का नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हुए सबसे बड़ा स्कैंडल में शामिल हो, उसे हीरो जैसी विदाई क्यों दी रही है. जॉनसन ने द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के लिए अपने एक कॉलम में इस बात की चर्चा करते हुए लिखा है कि, हम डेविड वॉर्नर की विदाई सीरीज की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन क्या कोई मुझे बता सकता है कि हम ऐसा क्यों कर रहे हैं? जो बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट में संघर्ष कर रहा है, उसे विदाई सीरीज में खेलने का मौका क्यों मिल रहा है, और जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़ा स्कैंडल का हिस्सा रहा हो, उसे हीरो जैसी विदाई क्यों दी जा रही है, और क्या उन्हें ऐसी विदाई मिलनी चाहिए?
आपको बता दें कि 2018 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बहुत बड़ा कांड किया था, जिसे सैंडपेपर स्कैंडल गेट के नाम से जाना जाता है. उसी सीरीज के एक मैच में फील्डिंग के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी उस वक्त के कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वॉर्नर, और युवा खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया था, ताकि वो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर सके.
वॉर्नर ने बीच मैच में की थी बेईमानी
इस मामले की जांच हुई, और उसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन तीनों खिलाड़ियों पर बैन लगाकर कड़ी सजा जी थी. अपनी-अपनी सजा झेलने के बाद इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट में वापसी की. डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया, और अब उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है, इसलिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके सम्मान में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अपनी विदाई सीरीज में खेलने का मौका दिया है, जबकि उनका टेस्ट फॉर्म अच्छा नहीं रहा था. इस कारण मिचेल जॉनसन ने सवाल खड़े किए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)