Geoff Marsh: भारत के खिलाफ मुंबई वनडे मैच में मिचेल मार्श ने शानदार पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 65 गेंदों पर 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिचेल मार्श के पिता ज्योफ मार्श भी अपने जमाने के शानदार क्रिकेटर रहे हैं. ज्योफ मार्श ने अपनी बल्लेबाजी से खासा नाम कमाया, लेकिन इस खिलाड़ी के नाम एक शर्मनाक रिकार्ड दर्ज है. दरअसल, ज्योफ मार्श का नाम वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे धीमे शतक बनाने वालों खिलाड़ियों की फेहरिस्त में है.
ज्योफ मार्श के नाम दर्ज है वनडे इतिहास का तीसरा सबसे धीमा शतक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ मार्श ने 29 मई 1989 को वनडे क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे धीमा शतक बनाया. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ज्योफ मार्श ने 162 गेंदों पर शतक का आंकड़ा पार किया. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इस दौरान ज्योफ मार्श का स्ट्राइक रेट 68.51 का रहा. जबकि यह दिग्गज बल्लेबाज 212 मिनट तक क्रीज पर बना रहा. हालांकि, ज्योफ मार्श की धीमी पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीतने में कामयाब रही, लेकिन इस पारी को वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे धीमी पारियों में एक गिना जाता है.
ऐसा रहा था मैच का हाल
वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 278 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 279 रनों का लक्ष्य मिला था. ज्योफ मार्श की धीमी लेकिन शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 3 गेंद बाकी रहते 279 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में ज्योफ मार्श ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 162 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाकर लौटे. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह मैच 29 मई 1989 को खेला गया था.
ये भी पढ़ें-