Mitchell Marsh Stats vs India: विशाखापत्तनम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया है. इस तरह 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम महज 117 रनों पर सिंट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 118 रनों का लक्ष्य मिला था. ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 ओवर में बिना किसी विकेट पर 121 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर मिचेल मार्श 36 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाकर लौट. उन्होंने अपनी पार में 6 चौके और 6 छक्के जड़े. जबकि ट्रेविस हेड 30 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद लौटे.


भारत के खिलाफ शानदार हैं मिचेल मार्श के आंकड़े


पहले वनडे मैच में भी मिचेल स्टार्क ने 65 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली थी. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि भारत के खिलाफ वनडे मैचों में मिचेल मार्श का बल्ला खूब चलता है. भारत के खिलाफ पिछले 6 मैचों में मिचेल मार्श ने 311 रन जड़े हैं. इस दौरान मिचेल मार्श का एवरेज 103.66 जबकि स्ट्राइक रेट 122.44 रहा है. इसके अलावा इस ऑलराउंडर ने इन 6 मैचों में भारत के खिलाफ 31 चौके और 13 छक्के जड़े हैं. बहरहाल, आज फिर मिचेल मार्श ने शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को आसान जीत दिला दी.


ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया


पिछली 6 वनडे पारियों में मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ 12, 17, 33, 102, 81 और 66 रन बनाए हैं. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 26 ओवर में महज 117 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. जबकि अक्षर पटेल 29 रन बनाकर नाबाद लौटे. इसके अलावा भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी अपना खाता नहीं कोल सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 2nd ODI: दूसरे सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं राहुल, विशाखापट्टनम में खेला जाएगा मैच